एलएनएमयू के कुलपति सुरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एनएसएस कोषांग की अाेर से विश्वविद्यालय के सभागार में मतदाता शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्रति कुलपति प्राे. डॉली सिन्हा, कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद, एनएसएस समन्वयक द्वय डा विनोद बैठा तथा डा आनंद प्रकाश गुप्ता सहित विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कुलपति ने उपस्थित सदस्यों को मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ ग्रहण करवाई। उन्होंने बताया कि कुलाधिपति ने लगातार चौथी बार पूरे बिहार की बीएड परीक्षा 2023 के संचालन की जिम्मेदारी मिथिला विश्वविद्यालय को दी है, जिसके लिए उन्होंने पूरे विश्वविद्यालय की ओर से कुलाधिपति के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने मतदान के महत्व की विस्तार से चर्चा की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.