दरभंगा,भारतीय वायु सेना शाखा से स्क्वाडर्न लीडर अर्पण मुखर्जी,ने छात्र-छात्राओं को वायु सेना में उपलब्ध अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा वायु सेना की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने भारतीय सैन्य सेवा में महिलाओं के लिए उपलब्ध अवसरों के बारे में भी बताया ।छात्रों में धैर्य और स्वास्थ्य के प्रति आकर्षण उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक होता है। छात्रों को झूठे दुष्प्रचारों से बचना चाहिए उन्हें आधुनिक पब्जी और फ्री फायर जैसे खेलों से दूर रहकर मानसिक और शारीरिक तौर पर संयमित रहने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने बताया कि छात्रों का दृढ़ निश्चय और मार्गदर्शन उन्हें निश्चित ही सफलता दिला सकता है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के पदाधिकारी डॉ. कालिदास झा ने कहा कि जो भी अपना समय व्यर्थ में गवाएंगे समय उनका जीवन व्यर्थ बना देगा। अतः अभी से छात्रों को निष्चित कर लेना होगा कि हम समय की प्रतिबद्धताओं को समझे और उसके अनुकूल अपने जीवन शैली अपनाएं। प्रधानाचार्य डॉ मंजू चतुर्वेदी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में बताया की छात्र मन, वचन और कर्म से यदि समय के प्रति प्रतिबद्ध हैं तो निश्चित रूप से वह अपने लक्ष्य को पाने में सफल होंगे। मौके पर स्क्वाडर्न लीडर अर्पण मुखर्जी, वरीय शिक्षा पदाधिकारी तथा सार्जेंट टी0 गहलोत, डॉ0 अनिल कुमार,डॉ ममता रानी,डॉ. किरण कुमारी, डॉ. सुबोध चंद्र,शिक्षा प्रदर्शक उपस्थित हुए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.