घनश्यामपुर के लगमा गांव निवासी, समाजसेवी सह भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सीए सुरेश झा को सामाजिक सेवा में विशिष्ट याेगदान ने लिए बुधवार काे दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने इंडियन एचीवर अवार्ड से सम्मानित किया। मौके पर अवकाश प्राप्त मुख्य न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट के अवकाश प्राप्त जज आदि उपस्थित थे। सीए झा को यह सम्मान अपने कर्म क्षेत्र में बेहतर करने के अलावा दरभंगा में बाढ़ के दौरान पीड़ित लोगों को सहायता उपलब्ध कराने, कोरोना काल के दौरान दवा वितरण एवं टीकाकरण अभियान में सहयोग करने, पीड़ित लोगों की मदद करने तथा ठंड के समय मानवता की सेवा करने के लिए दिया है। झा ने बताया कि इस सम्मान के प्राप्त होने से उत्साह बढ़ा है और आगे सामाजिक कार्य को और अधिक उत्साहपूर्वक करने का प्रयास करेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.