रुद्र सावित्री मेमोरियल खेल प्रतियोगिता में शनिवार को खेले गए दूसरे क्रिकेट सेमीफाइनल में दरभंगा सदर की टीम ने बहादुरपुर की टीम को दो विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब फाइनल में दरभंगा सदर टीम का मुकाबला हनुमाननगर प्रखंड टीम से रविवार को होगा। आज के मैच में दरभंगा सदर की टीम ने टॉस जीतकर बहादुरपुर की टीम को पहले बल्लेवाजी करने का न्योता दिया। बहादुरपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 133 रन बनाए, जिसमें बल्लेवाज विरासत ने 43, मुख्तार ने 21, रामा एवं सौरभ ने क्रमशः 19-19 रनों का योगदान दिया। दरभंगा सदर के गेंदवाज आमीर ने 2 और अनुराग एवं मनीष ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में उतरी दरभंगा सदर की टीम ने दो विकेट से मैच जीत लिया।
दरभंगा सदर के बल्लेवाज सुभाष चंद्रा ने सर्वाधिक 36 रन, मनोज ने 19, जयशंकर ने 16 एवं राहुल ने 13 रनों का योगदान दिया। बहादुरपुर के गेंदवाज शिव पिराशुप ने 3, चंदन एवं नीलमणि ने 2-2 विकेट प्राप्त किए। उधर, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल 5 प्रखंडों की टीम ने भाग लिया जिसके फाइनल मैच में केवटी प्रखंड की टीम ने सिंहवाड़ा प्रखंड की टीम को सीधे सेटों में 2-0 से पराजित कर फाइनल की विजेता बनी। कबड्डी का खेल जारी है। पुरस्कार वितरण 8 मई को क्रिकेट के फाइनल के तुरन्त बाद की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.