दिवसीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव:खेलकूद महोत्सव में छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

दरभंगा9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

ओरिएंटल कॉलेज आफ एजुकेशन में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव के अंतिम दिन खेलकूद महोत्सव का उद्घाटन मो. इरशाद आलम, जावेद कौसर नस्तर एवं खालिद सिद्दीकी व काॅलेज के डायरेक्टर इकबाल अहमद, प्रधानाचार्य डॉ जी एम अंसारी, प्रबंधन समिति सदस्य, सैयद शाहिद हसनैन के द्वारा किया गया। दो दिनों में लड़कियों एवं लड़कों के लिए अलग-अलग 9 प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया।

प्रत्येक खेल में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन पुरस्कृत करने के लिए किया गया। दो दिनों में आयोजित खेलों में लड़कों के लिए 100 मीटर रेस, हाई जंप, लॉन्ग जंप व म्यूजिकल चेयर रेस शामिल थे। वही लड़कियों के लिए 50 मीटर रेस एवं थ्रेड रेस, स्पून एवं बॉल रेस, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट थ्रो का आयोजन किया गया।

खबरें और भी हैं...