दरभंगा सदर थाने के रानीपुर निवासी रूदल यादव के 22 वर्षीय बेटे अमन यादव की लाश मंगलवार की सुबह 5.30 बजे बेला दुल्ला राम जानकी मंदिर और स्टेट बैंक शाखा के बीच रेलवे की ओर से बनाई जा रही रेलवे लाइन के लिए निर्माणाधीन पुल निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में मिली। इससे हड़कंप मच गया। इस घटना के विराेध में शव के पोस्टमार्टम के बाद आक्रोशित लाेगाें ने एनएच 57 को रानीपुर और बसैला मोड़ के बीच दिन के 2 से 3 बजे तक जाम कर दिया। इस मामले में पुलिस व मृतक के पिता का परस्पर विराेधाभासपूर्ण बयान है।
मृतक के पिता व चाचा कामल किशोर यादव ने दिए बयान का कहा है कि अमन की हत्या लाल बिहारी यादव व उसके लाेगाें ने मिलकर कर दी। पूर्व के रंजिश में लाल बिहारी यादव, राजेश यादव, अर्जुन यादव व गांधी यादव ने मिलकर घटना काे अंजाम दिया है। उसकी हत्या कर मामले काे सड़क हादसा का रूप देने के लिए शव काे पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया गया।
ताकि लाेग समझे कि हादसे में माैत हाे गई। इस संबंध में सदर थाना अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया दुर्घटना प्रतीत हाेती है। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। एफएसएल की टीम को भी बुलाई गई है। सभी बिंदु पर सघन जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत नहीं हो रहा : एसडीपीओ
घटना को लेकर सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि शव को देखने से प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत नहीं होती है। ऐसा भी हो सकता है कि तेज गति से बाइक चलाने के दौरान दुर्घटना हो गई हो और दुर्घटना के बाद वह गड्ढे में जा गिरा हो। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि हत्या की गई या दुर्घटना हुई। हालांकि बेला दुल्ला से रानीपुर पंचायत भवन के बीच लगे सीसीटीवी कैमरा को भी पुलिस बारीकी से खंगाल रही है। ताकि मामला के पीछे का सच्चाई का पता चल सकें।
होली के दिन कुछ बातों को लेकर विवाद हुआ था
अमन यादव शादी विवाह आदि माैके पर फाेटाेग्राफी का काम करता था। वह मंगलवार की सुबह धोई घाट से एक शादी समारोह से ड्रोन कैमरा चला कर घर वापस आ रहा था। वह विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी भी करता था। उसके पिता ने बताया कि रेलवे गुमटी के पास कुछ लोगों ने घेर कर चाकू मारकर घायल कर दिया। उसके बाद गर्दन में गमछा लगाकर उसकी हत्या कर दी गई। शव को रेलवे किनारे ही तालाब में फेंक दिया। गांव के ही कुछ लोगों ने आपसी विवाद को लेकर उसकी हत्या कर दी गई है। होली के दिन कुछ बातों को लेकर विवाद हुआ था। जिसको लेकर तीन-चार दिनों से झंझट चल रहा था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.