सिमरी थाना क्षेत्र के बनौली में शुक्रवार की रात शादी समारोह के दौरान डीजे बजाने के विवाद में वर एंव वधु पक्ष के लोगों के बीच हुई मारपीट ने गंभीर रूप ले लिया। मामला शांत होने के बावजूद जयमाला के दौरान दूल्हे के चचेरे भाई को वधू पक्ष के गांव के कुछ लोगों के द्वारा पिटाई कर जख्मी कर दिया गया। घटना में गुड्डू बैठा गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। जबकि चार अन्य जख्मियों का उपचार कराया जा रहा है। बताया जाता है कि सढ़वाड़ा के चुल्हाई बैठा के बेटे की बारात बनौली के अमित रजक के यहां पहुंची थी।
इसी बीच डीजे पर बज रहे गीत पर डांस के दौरान वर एवं वधू पक्ष के युवकों के बीच हाथापाई हो गई। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने मामले को शांत करा दिया था। वहीं बाद में जब जयमाला कार्यक्रम हो था तब गुड्डू बैठा कुछ सामान लाने बगल के पंडाल में गया थे। अकेला पाकर उसकी पिटाई कर दी गई। साथ ही चार अन्य लोगों के साथ भी मारपीट हुई। इसी बीच बाराती के वाहन का शीशा तोड़कर वर पक्ष की ओर से दुल्हन के लिए लाया गया कपड़ा व जेवरात को लूट लिया गया। एक बाराती के गले से चेन भी छीन लिया गया। उक्त मामले को लेकर दूल्हे के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बनौली के रंजीत बैठा व साजन कुमार के अलावा अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.