आम आदमी की शिकायत पत्र पर कार्रवाई में विलंब होना, सामान्य बात है। लेकिन मंत्री स्तर पर की जाने वाली शिकायतों की सुनवाई में भी महीने लग जाएं, तो इसे क्या कहेंगे। यह एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। जी हां, एक ऐसा ही मामला शिक्षा विभाग का सामने आया है। बहादुरपुर के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री मदन सहनी ने बीते 25 मार्च को डीईओ विभा कुमारी की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किए थे। साथ ही हाल ही में हुए शिक्षक नियोजन में उनके द्वारा सेवा शुल्क के रूप में मोटी रकम वसूलने, आवास पर कार्यालय चलाने समेत कई आरोप लगाते हुए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा था। उन्होंने तमाम आरोपों की उच्च स्तरीय जांच कराने और डीईओ पर कार्रवाई करने का अनुरोध भी किया था।
मगर डेढ़ माह से अधिक बीत गए, अभी तक शिक्षा विभाग ने मंत्री के पत्र के आलोक में कोई कार्रवाई नहीं किया और न ही जांच के प्रक्रियाधीन होने की मंत्री को सूचना ही दी। इस पर मंत्री मदन सहनी कहते हैं कि जनप्रतिनिधियों की शिकायताें पर डीईओ के विरुद्ध कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र लिखा था। शिक्षा विभाग ने अब तक क्या कार्रवाई की है, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है। उधर, डीईओ विभा कुमारी का कहना है कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है। कौन किसके प्रति क्या आरोप लगाता है, यह जानकारी रखना जरूरी नहीं है। मंत्री जी ने यदि अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है तो जांच होगी। जवाब दिया जाएगा। क्योंकि मैंने कोई ऐसा काम नहीं किया है जो गलत हो। हां, हमने गलत कार्यों को उजागर किया है। कई और भी मामले हैं जिस पर जांच चल रही है।
शिक्षा विभाग की कार्रवाई का पता नहीं : मंत्री
मैंने जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को 25 मार्च को पत्र लिखा था। डीईओ के खिलाफ शिकायतें मिली थी। उन पर कई गंभीर आरोप थे। लेकिन कार्रवाई क्या हुई, इससे मुझे अब तक अवगत नहीं कराया गया है। आरोप है तो जांच होनी चाहिए। मैं इसके लिए रिमाइंडर करूंगा। - मदन सहनी, मंत्री, समाज कल्याण विभाग
जांच होगी तो पूरा सहयोग करूंगी : डीईओ
मंत्री जी ने मेरे विरुद्ध शिकायत की है तो जांच होगी। हालांकि इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है। यदि शिक्षा विभाग से किसी प्रकार की जांच होती है तो मैं उसमें पूरा सहयोग करूंगी। मेरे संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है, जिसमें मैंने नियम विरुद्ध कार्य किया है। मेरी कार्रवाई की यह प्रतिक्रिया है। - विभा कुमारी, डीईओ, जिला शिक्षा विभाग
उप प्रमुख की शिकायत पर लिखा था पत्र | बहादुरपुर के उप प्रमुख मनोज कुमार सिंह के आवेदन पर मंत्री मदन सहनी ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा था। उप प्रमुख के आवेदन और मंत्री के पत्र के अनुसार, शिक्षक नियोजन में डीईओ के स्तर से मोटी रकम लेकर नियम विरुद्ध नियोजन आदि का आरोप है।
आरोप-प्रत्यारोपों की जद में डीईओ की कार्रवाई | डीईओ के अधीनस्थ पदाधिकारी डीपीओ संजय कुमार देव कन्हैया और पूर्व डीएम डाॅ. त्यागराजन एसएम ने भी उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाया था। सूत्र बताते हैं कि डीईओ पर आरोप-प्रत्यारोप की जद में उनके द्वारा की जा रही कार्रवाई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.