दरभंगा के बिरौल थानाक्षेत्र के सुपौल बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक की बिरौल शाखा में सात अप्रैल को दो बाइक पर सवार पांच बदमाश सात अप्रैल को पंजाब नेशनल बैंक में ग्राहक बनकर पहले से बैठे थे।
भीड़ कम होने के साथ ही बदमाशों ने हथियार के बल पर कर्मियों व ग्राहकों को बंधक बनाकर 41 लाख 79 हजार 457 रुपये लूटकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे।लूट मामले में पुलिस पर्दाफाश के करीब पहुंच गई है।
पुलिस घेराबंदी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। समस्तीपुर, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर जिले में शादी समारोह के दौरान छापेमारी कर पुलिस ने समस्तीपुर के रोसड़ा थानाक्षेत्र के कुछ बदमाशों को दबोचा था।गिरोह के सरगना व खगडिय़ा निवासी अनिल कुमार उर्फ बुड्ढ़ा भाई को दबोचने में पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई।खोज में कई संदिग्ध ठिकानों को पुलिस ने खंगाला।
दरअसल एसटीएफ ने दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया ।कुख्यात अपराधी अजय साहनी 7 अप्रैल 2022 को अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर दरभंगा जिला के बरौली थाना अंतर्गत सुपौल बाजार में स्थित पंजाब नेशनल बैंक से करीब 42 लाख रुपए की राशि की लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके खिलाफ नादकोठी बेगूसराय थाना के अलावे कई और थानों में मामला दर्ज है।
पकड़े गए बदमाशों के पास भारी मात्रा में हथियार के साथ कैश भी मिला है। कई थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.