घर जलकर राख:नपं सिंहवाड़ा में आग लगने से दो घर जले

सिंहवाड़ा9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

प्रखंड की नगर पंचायत सिंहवाड़ा के उत्तरी भाग में सोमवार की देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग में लक्ष्मण भगत व मनोज भगत का मवेशी घर जलकर राख हो गया। आग की लपटों को देख जुटे लोगों ने चापाकल व मोटर पंप की सहायता से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

आग कैसे लगी इसका पता नही चल सका है। गृहस्वामी के मुताबिक दोनों घर मे 50 फीट के करीब दूरी है। अगलगी में हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...