प्रखंड क्षेत्र के महुआवां पंचायत अंतर्गत अहुरी गांव में मंगलवार को जीनियस कोचिंग सेंटर का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन होप फाउंडेशन के अध्यक्ष शौकत अली, समाजसेवी केश्वर यादव और निदेशक संजीत विद्यार्थी ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। निदेशक संजीत और प्रिंसिपल जीवा कुमार ने बताया कि इलाके के अभिभावकों की मांग इस कोचिंग का आगाज़ किया गया है। जहां नामात्र फीस लेकर सातवीं से लेकर दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को अनुभवी शिक्षकों द्वारा शिक्षा दी जाएगी। साथ ही पारा मेडिकल एवं पोलीटेक्नीक प्रवेश परीक्षा की तैयारी भी कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि कोचिंग में अनाथ व दिव्यांग छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा दिया जाएगा। वहीं शौकत अली और केश्वर यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए शिक्षा की महत्व पर प्रकाश डाला और अभिभावकों से अपने बच्चों को हरहाल में तालीम दिलाने का अपील किया। साथ ही कहा कि इस कोचिंग के खुल जाने से आसपास के बच्चों को अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। समय की बचत होगी और अनुभवी शिक्षकों से बेहतर तालीम हासिल कर सकेंगे। इस मौके पर दिलीप कुमार, योगेंद्र कुमार, रूपेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, दीपु कुमार, विकाश कुमार, राहुल कुमार, रंजीत कुमार और किशोरी यादव आदि उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.