IMA के 54 डॉक्टर मोबाइल पर हाजिर:कोरोना काल में इलाज की विकट समस्या का ढूंढा समाधान, 2 घंटे हर डॉक्टर फ्री में देंगे सलाह

गया2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

गया में कोरोना संक्रमण से बेकाबू हुई स्थिति के बीच प्राइवेट डॉक्टर क्लिनिक बंद कर घर बैठ गए हैं। सरकारी में OPD, इमरजेंसी बंद है। कोरोना मरीजों के इलाज में भी मारामारी है। ऐसे में IMA की तरफ से 54 डॉक्टरों की सूची जारी की गई है, जो मोबाइल पर आपको डॉक्टरी सलाह देंगे, वह भी मुफ्त।

सूची में शामिल डॉक्टरों ने नि:शुल्क सेवा देने के लिए अपनी सहमति दी है। सभी डॉक्टर हर दिन दो घंटे फोन पर मरीजों का इलाज करेंगे। टेलीफोन पर इलाज करने वाले डॉक्टरों ने अपनी सुविधा के अनुसार समय तय की है। कोई सुबह के समय, कोई दोपहर तो कोई शाम को मरीजों का इलाज टेलीफोन से करेंगे। IMA के सचिव डॉ US अरुण ने बताया कि कोरोना की वजह से समय बड़ा कठिन हो गया है। इस विपरित दौर में IMA ने 54 डॉक्टरों को टेलीफोन पर सेवा देने के तैयार किया है। सभी डॉक्टरों ने अपनी सहमति भी दी है। वह सोमवार से अपनी सेवा विधिवत रूप से देंगे।

ये डॉक्टर फ्री में देंगे सलाह