• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Gaya
  • 8th Class Student Seen Comfortably Descending The Stairs Of GD Goenka School, Picture Changed In 8 Minutes

8वीं के स्टूडेंट की मौत से पहले का VIDEO:जीडी गोयनका स्कूल की सीढ़ियों से आराम से उतरता दिखा छात्र, 8 मिनट बाद उठाकर लाए लोग

गयाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
स्कूल की सीढ़ियों से नीचे उतरता छात्र। उस दौरान वो बिल्कुल सामान्य था। - Dainik Bhaskar
स्कूल की सीढ़ियों से नीचे उतरता छात्र। उस दौरान वो बिल्कुल सामान्य था।

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के 8वीं के छात्र कृष्ण प्रकाश (14) की 16 फरवरी को हुई संदिग्ध परिस्थिति में मौत मामले में एक CCTV फुटेज सामने आया है। इसमें कृष्ण दोपहर 2:52 बजे आराम से अन्य बच्चों के साथ स्कूल की सीढ़ियों से नीचे उतरता दिखता है। इस दौरान वो बिल्कुल सामान्य दिखता है। इसके ठीक 8 मिनट बाद कुछ बच्चे उसको बेहोशी की हालत में बस कॉरिडोर से उठाकर स्कूल में लाते हैं और फिर उसकी मौत हो जाती है।

इस 8 मिनट में ही कृष्ण की मौत का राज है, जो अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है। इधर, उसके पिता प्रकाश चंद्र अपने बेटे की मौत को हत्या बता रहे हैं और विसरा रिपोर्ट में सल्फास की बात को सिरे से नकार रहे हैं।

छात्र की मौत पर GD गोयनका स्कूल पर FIR:गया पुलिस ने शुरू की जांच; स्कूल के चेयरमैन का मोबाइल बंद

मृतक कृष्ण प्रकाश। (फाइल)
मृतक कृष्ण प्रकाश। (फाइल)

मालूम हो, कृष्ण की मौत के ढाई महीने बाद आई विसरा रिपोर्ट में सल्फास खाने की बात कही गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे ने सल्फास खाया था। इधर, पिता प्रकाश चंद का कहना है, 'दोपहर 2:52 बजे से 3 बजे तक के बीच में ही कृष्ण के आरोपी शिक्षक सुवेंदु ने बेरहमी से पिटाई की थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। विसरा रिपोर्ट पूरी तरह से मैनिपुलेटेड हैं, क्योंकि बच्चा स्कूल की सीढ़ियों से उतरता दिख रहा है। वह उतरने के बाद कहां गया, यह पता नहीं है, क्योंकि बाहर का CCTV खराब था।'

8वीं के स्टूडेंट की मौत की अजब-गजब रिपोर्ट:गया के GD गोयनका स्कूल के छात्र की विसरा रिपोर्ट में सल्फास की बात, पिता बोले- अब न्याय की उम्मीद नहीं

कृष्ण प्रकाश की मौत के विसरा रिपोर्ट में सल्फास खाने की बात सामने आई है।
कृष्ण प्रकाश की मौत के विसरा रिपोर्ट में सल्फास खाने की बात सामने आई है।

वहीं, कृष्ण के छोटे भाई जो जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में ही पढ़ता था, उसने बताया, 'भइया स्कूल बस में बैग रखकर बैठने ही वाले थे कि उन्हें किसी ने बुलाया था। वह उससे मिलने भी गए थे, लेकिन कुछ ही मिनट में जब वापस आए तो वह बस के कॉरिडोर में ही बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद तो उनकी मौत ही हो गई।'

मृत छात्र कृष्ण प्रकाश के पिता चंद्र प्रकाश।
मृत छात्र कृष्ण प्रकाश के पिता चंद्र प्रकाश।

गया में 8वीं के छात्र की स्कूल बस में मौत:परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लगाया हत्या का आरोप, बच्चे की शिक्षक ने की थी पिटाई

बच्चे को टीचर ने बेरहमी से पीटा था: पिता

FIR में मृतक छात्र के पिता चंद्र प्रकाश ने कहा है, 'बेटे के साथियों से पूछताछ की। तब पता चला कि कृष्ण को स्कूल के एक शिक्षक सुवेंदु ने बुरी तरह बेरहमी से पीटा था। यही नहीं उसे क्लास रूम से बाहर निकाल कर मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया गया था। इस तरह की घटना उसके साथ तीन दिन पहले भी हुई थी। इसकी जानकारी बेटे ने मुझे दी थी।'

खबरें और भी हैं...