सोमवार को समाहरणालय के सभागार में डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सलाहकार समिति एवं जिलास्तरीय समीक्षा समिति की तिमाही बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने सभी बैंकों को सीडी रेशियो में गति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ताकि राज्य के सीडी रेशियो से बेहतर स्थिति प्राप्त किया जा सके। डीएम डॉ. त्यागराजन ने वार्षिक शाख जमा योजना एवं कृषि ऋण की शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश बैंकों को दिया। समीक्षा बैठक के दौरान कृषि ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक ऋण विशेषतः मुद्रा एवं पीएमईजीपी, पीएम स्वनिधि ऋण के तहत आवंटित लक्ष्य के शत-प्रतिशत प्राप्ति का निर्देश बैंकों को दिया। बैठक को संबोधित करते हुए डीडीसी विनोद दुहन ने बैंकों को निर्देश दिया कि प्राथमिक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी प्रकार के ऋण वितरण में तेजी लाएं। बैठक का संचालन गया के अग्रणी बैंक प्रबंधक ने किया। इस अवसर पर वरीय समाहर्ता, बैंकिंग, आरबीआई के अधिकारी, डीडीएम, नाबार्ड एवं जिले में अवस्थित सभी बैंकों के अधिकारी सहित सांसद, विधायक के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.