बिहार LIVE अपडेट्स:जमुई में पत्रकारों पर भड़के RCP सिंह, बोले- मैं किसी का हनुमान नहीं, मेरा नाम रामचंद्र है...

बिहार9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

केंद्रीय मंत्री RCP सिंह रविवार को जमुई में बहुत नाराज दिखे। रिपोर्टर के नीतीश कुमार के हनुमान वाले सवाल पर भड़कते हुए कहा कि मैं कभी किसी का हनुमान नहीं रहा हूं। मेरा नाम रामचंद्र है। उन्होंने आगे सवालों के जवाब में यह भी कहा कि किसी संगठन के आधार को नहीं जानता। नीतीश कुमार से संबंधों के सवाल पर कहा कि यह आप ही जानिए। बाद में आक्रोशित होते हुए कहा कि जो सवाल आप लोग पूछ रहे हैं, इसके लिए जिसने भी भेजा है, जाकर उसी से जवाब भी ले लीजिए।

बता दें, सिंह को उनकी पार्टी जदयू ने इस बार राज्यसभा का टिकट नहीं दिया है। इसके बाद ही वो पार्टी से कटे-कटे रह रहे हैं। 7 जुलाई तक उनका कार्यकाल है। इसके बाद उनके केंद्रीय मंत्री पद पर भी खतरा बढ़ जाएगा।

अग्निपथ पर कांग्रेस का प्रदर्शन कल, कन्हैया बोले- वन रैंक, वन पेंशन न होकर 'नो रैंक, नो पेंशन, वनली टेंशन

कांग्रेस 27 जून को 'अग्निपथ' योजना के विरोध में बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से सत्याग्रह करेगी। कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार ने पटना स्थित सदाकत आश्रम में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सेना को ठेका के हवाले कर रही है। अग्निपथ योजना को सरकार जल्द से जल्द वापस ले।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस योजना के विरोध कर रहे युवाओं से एक बार भी शांति की अपील नहीं की। सेनाध्यक्षों की ओर से बात रखी गई और फायदे गिनाए गए, लेकिन यह योजना सेना और युवाओं दोनों के लिए हानिकारक है।

कन्हैया ने कहा, 'सेना में 'वन रैंक, वन पेंशन' की बात प्रधानमंत्री ने की थी। उन्होंने 'नो रैंक, नो पेंशन, वनली टेंशन' कर दिया। जो युवा देश की सेवा करना चाहते हैं, उनके सपनों को कुचल कर फायदा गिनाया जा रहा है। भरी जवानी में रिटायरमेंट होने के फायदे गिनाए जा रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर...

सुशील मोदी की अपील - NDA नेता आपसी बयानबाजी न करें, राजद-कांग्रेस को मिलेगी मजबूती

पिछले दिनों भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बीच सोशल मीडिया पर खूब तू-तू मैं-मैं हुई थी। ऐसा लगा कि दोनों एक-दूसरे के घटक दल नहीं, बल्कि विपक्षी नेता हैं। इसे लेकर NDA के दूसरे नेता असमंजस की स्थिति में हैं। इसी बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने शांति की अपील की है। उन्होंने कहा कि अब NDA के घटक दल के नेता आपस में बयानबाजी ना करें। इससे विपक्ष मजबूत होता है और उन्हें हमला करने का मौका मिल जाता है। पढ़ें पूरी खबर...

पटना के सिपाही घाट पर चला प्रशासन का बुलडोजर, तोड़े गए 30 से ज्यादा पक्के मकान

पटना कलेक्ट्रेट के पीछे स्थित सिपाही घाट को खाली कराया जा रहा है। प्रशासन ने 2 महीने पहले ही यहां के लोगों को नोटिस देकर इसे खाली करने का आदेश जारी किया था, लेकिन स्थानीय लोग इसे खाली करने को तैयार नहीं थे।

रविवार को प्रशासन की ओर से एसडीएम पटना सदर और मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल को यहां तैनात किया गया है। ताकि यहां के लोग किसी प्रकार का बाधा ना उत्पन्न कर सकें। इसके बाद घरों को तोड़ा गया। पढ़िए पूरी खबर...

पटना में संबित पात्रा ने सुनी PM के 'मन की बात', कहा- बिहार की धरती को नमन करता हूं

रविवार को पटना में भाजपा नेताओं के साथ BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी PM मोदी की 'मन की बात' सुनी। संबित पात्रा ने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य का विषय है कि आज बिहार में मेरा आगमन हुआ है। आज यहां बिहार भाजपा के नेताओं के साथ मन की बात सुना। संघर्ष के बाद किस प्रकार देश की जनता ने लोकतंत्र को स्थापित किया, उसके विषय में पीएम मोदी ने मन की बात में बताया। पढ़िए पूरी खबर...

बिहार में मिले 155 नए कोरोना केस

बिहार में एक बार फिर से कोरोना केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की जांच रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को पटना में 61 नए कोरोना मरीज मिले। वहीं, पूरा राज्य में कुल 155 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। इसके अलावा भागलपुर में 17, गया और मुजफ्फरपुर में 12-12 केस, समस्तीपुर में 5, बांका, जहानाबाद, खगड़िया, रोहतास में 4-4, लखीसराय, सहरसा, सीवान, वैशाली में 3-3, बेगूसराय, मधुबनी, मुंगेर, पूर्णियां, सीतामढ़ी में 2-2, अररिया, भोजपुर, नालंदा, सारण, प. चंपारण में 1 कोरोना संक्रमित मिले हैं।बिहार में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 638 हो गई। बता दें कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 29 हजार 174 सैंपल की जांच की गई। जिसमें संक्रमण दर 0.12 फीसदी रहा।

मृतक की फाइल फोटो।
मृतक की फाइल फोटो।

बक्सर में BMP के जवान ने फांसी लगा की खुदकुशी

डुमरांव बैरक के शौचालय में BMP के जवान ने फांसी लगा सुसाइड कर लिया। मृत सिपाही का नाम भोला प्रजापति (24) है। वह गया जिले के ग्राम खरवनियां, थाना मुफस्सिल का निवासी था। रविवार की सुबह प्रभात फेरी के बाद वह शौच करने के लिए गया था।

काफी देर बाद भी वापस नहीं लौटने पर उसका एक साथी सिपाही शौचालय गया तो भोला की फंदे से लटकी लाश देखी। इसके बाद उसने इसकी सूचना बैरक में सभी साथियों को दी और बात उच्च अधिकारियों तक पहुंची। जवान ने सुसाइड क्यों किया, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पढ़िए पूरी खबर...

6 जुलाई को होगी B.Ed की परीक्षा, अग्निपथ विरोध के कारण एग्जाम हो गया था स्थगित

बिहार में B.Ed कोर्स के लिए बिहार कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट देने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। बीएड कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा अब 6 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी। बता दें कि बिहार बीएड 2022 की परीक्षा पहले 23 जून को होने वाली थी। लेकिन अग्निपथ योजना के विरोध कर रहे छात्रों के कारण कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद थी।

इस कारण कई उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं सके। इस कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। बीएड कोर्स की परीक्षा 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी एक ही शिफ्ट में होगी। इसके लिए 11 शहरों में कुल 325 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पढ़िए पूरी खबर...

गया में दो AK-47 और एक इंसास राइफल के साथ नक्सली गिरफ्तार

गया जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र इमामगंज के दुखदपुर गांव के पास से सीआरपीएफ कोबरा और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने दो AK 47 और एक इंसास राइफल बरामद की है। इसके अलावा मैगजीन भी बरामद किए गए हैं। दुखदपुर गांव में सीआरपीएफ की छापेमारी अब भी चल रही है। पढ़िए पूरी खबर...