गया में अंतिम चरण के पंचायत चुनाव के तहत आज बाराचट्टी और मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र में मतदान हो रहा है। सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार दिखी। कोविड गाइडलाइन का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। वोटरों के साथ साथ मतदान कर्मियों के द्वारा भी कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जा रहा है। न तो किसी ने मास्क पहन रखी है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जा रहा है।
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए यह लापरवाही भारी पड़ेगी। बता दें कि चुनाव आयोग ने कोरोना की गाइडलाइन के तहत चुनाव करवाने का निर्देष दिया था। लेकिन ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए भी मतदान केंद्रों पर सख्ती नहीं बरती गई।
वहीं अति नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। यहां मतदान केंद्रों पर अर्ध सैनिक बलों को भी तैनात किया गया है। चुनाव के दौरान नक्सलियों के हमले की आशंका को लेकर अर्द्धसैनिक बल के जवानों के द्वारा पेट्रोलिंग भी की जा रही है। माओवादी प्रभाव को देखते हुए इन दोनों प्रखंडों में शाम 4:00 बजे तक ही मतदान कार्य होना है।
बता दें कि गया में 130 पंचायतों में 433 मतदान केंद्रों पर 230290 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इन प्रखंडों में मुखिया जिला परिषद सदस्य पंचायत समिति सदस्य वार्ड सदस्य सरपंच व पंच सहित 6 पदों के 919 सीटों पर 3359 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.