मौत की आशंका:धांधर नदी से युवक का मिला शव, डूबने से मौत की आशंका

मोहड़ा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

मोहड़ा प्रखंड इलाके के सेवतर पंचायत अंतर्गत रिउला में धांधर नदी में बुधवार को एक अज्ञात युवक का शव अतरी पुलिस ने बरामद किया। ग्रामीणों ने बताया कि नदी में किसी युवक का शव तैर रहा था। उसके बाद अतरी थाना की पुलिस को सूचना दिया गया। पुलिस ने अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को बहुत मशक्कत करने के बाद नदी से बाहर निकाला और शव को पहचानने के लिए वहां पर मौजूद ग्रामीणों से कहा।

वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने शव को पहचानने से इंकार कर दिया। अतरी थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की लगभग 4 दिन पूर्व नदी में डूबने से मौत हुई है। युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया है। शव की पहचान के लिए शव गृह में रखा जाएगा।