जंजीर से कुत्ते को बांधकर बाइक से घसीटने का VIDEO:गया में 2KM तक घसीटा; पूछने पर बोला- सैर कराकर ला रहा था

गया5 महीने पहलेलेखक: दीपेश
  • कॉपी लिंक

गया में जंजीर से कुत्ते को बांधकर बाइक से घसीटने का वीडियो सामने आया है। ये वीडियो सोमवार देर रात का बताया जा रहा है। वीडियो में बाइक सवार सड़क पर कुत्ते को घसीटता दिख रहा है। बताया जा रहा है कि उसने 2 किलोमीटर तक कुत्ते को इसी तरह बाइक से घसीटा। बाइक के पीछे चल रहे कार सवार ने इसका वीडियो बनाया है। ये मामला गांधी मैदान के पास का है।

कार सवार ने जब बाइक वाले से पूछा किया वो कुत्ते के साथ ऐसा क्यों कर रहा है तो उसने कहा कि मैं इसे सैर कराकर ला रहा था।

बाइक से घसीटने से कुत्ता पूरी तरह से लहूलुहान हो गया है। उसके चारों पैर और शरीर के कई हिस्सों से खून निकलने लगा। कुत्ता अभी कहां है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

अब कुत्ते के साथ बर्बरता की कुछ तस्वीरें देखिए...

शख्स ने कहा कि वो कुत्ते को सैर कराने लाया था।
शख्स ने कहा कि वो कुत्ते को सैर कराने लाया था।
जंजीर से बांधकर कुत्ते को घसीट रहा था।
जंजीर से बांधकर कुत्ते को घसीट रहा था।
घसीटने से कुत्ते के चारों पैर और शरीर के कई हिस्सों से खून निकलने लगा।
घसीटने से कुत्ते के चारों पैर और शरीर के कई हिस्सों से खून निकलने लगा।

जानिए पूरे वीडियो में क्या है

जब कार सवार ने बाइक वाले को कुत्ते के साथ ऐसी बर्बरता करते देखा तो पहले उसने इसका वीडियो बनाया। फिर उस बाइक का करीब 2 किलोमीटर तक पीछा किया। इस दौरान बाइक वाले ने भी अपनी स्पीड बढ़ा ली।

कार सवार शख्स ने उसे पहले खरी-खोटी सुनाई फिर बाइक रुकते ही उसने पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे हो वो मर जाएगा। बाइक सवार ने जवाब दिया मैं तो इसे सैर कराने लाया था।

इसके बाद बाइक सवार कुत्ते के गले में बंधी चेन को बाइक से खोलने लगा। इस बीच कुछ और लोग भी मौके पर जुट गए। कार सवार ने पूछा कि यह तुम क्या कर रहे थे। तुम्हें कोई बाइक से बांध कर इस तरह से घसीटेगा तो कैसा लगेगा। कार सवार को बाइक सवार ने बताया कि वह डेल्हा इलाके से कुत्ते को सैर कराने के लिए चला था।

बाइक धीरे-धीरे चला रहा था। इस पर कार सवार युवक ने कहा कि हम तुम्हारा लंबी दूरी से पीछा कर रहे थे। तुम कुत्ते को घुमा नहीं बल्कि घसीट रहे थे।

दो किलोमीटर से घसीटता चला आ रहा था

गांधी मैदान से डेल्हा की दूरी दो किलोमीटर से अधिक है। यानी की बाइक सवार युवक कुत्ते को दो किलोमीटर पीछे से घसीटता चला आ रहा था।

कार सवार युवक से जब बर्दाश्त नहीं हुआ तो उसने कुत्ते को बाइक से घसीट रहे युवक को हेलमेट उतरवाया और उसका चेहरा वीडियो में कैद किया। इसके बाद बाइक सवार युवक कुत्ते को छोड़ कर खड़ा हो गया। इधर कार सवार भी मौक से रात होने की वजह से निकल गया।

कुत्ते को घसीटने वाले पर कार्रवाई की तैयारी

इस मामले में एसएसपी ने कहा कि एक कुत्ते को जंजीर से बांधकर बाइक से काफी दूर तक घसीटे जाने का वीडियो और खबर संज्ञान में आई है। इस मामले में सिविल लाइंस थानाध्यक्ष को दोषी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई के लिए सख्त आदेश दिए गए हैं।

संबंधित मामले में 36/ 23 केस भी दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि धारा 429 भादवि और 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह है सजा का प्रावधान

IPC की धारा 428, 429 और PCA एक्ट की धारा 11 के तहत स्ट्रीट डॉग को मारना-पीटना प्रताड़ित करना दंडनीय अपराध है। सरकार की नीति और एनिमल बर्थ कंट्रोल 2011 के तहत जिस क्षेत्र में इन स्ट्रीट डॉग का आतंक है, वहां इनकी नसबंदी की जा सकती है, मारा नहीं जा सकता। यदि कोई इन स्ट्रीट डॉग या मवेशियों को परेशान करता है या मारने की कोशिश करता है तो पशु क्रूरता का केस पुलिस में दर्ज किया जा सकता है।

किस धारा के तहत कितनी सजा

धारा 428: पशुओं को मारना और जहर देना या उसे अपाहिज करने पर दो साल की कैद या दंड तथा दोनों दिया जा सकता है।

धारा 429: पशुओं को मार डालने, जहर देना या अपाहिज कर देने पर पांच साल की सजा या दंड या फिर दोनों दिया जा सकता है।

पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दीजिए...

इससे जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़िए...

कुत्ते को जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला, VIDEO:हत्यारा बोला- मुझे देखकर भौंकता है, ऐसे ही मारूंगा

पालतू जानवरों को बेहरमी से पीटने और उन्हें मारने के मामलों की संख्या बढ़ रही है। ऐसा ही एक मामला भरतपुर में सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने मामूली बात पर पालतू कुत्ते को बेहरमी से मार डाला। इस घटना का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। मामला कोतवाली थाना इलाके का है। कुत्ते के मालिक ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस अब बॉडी बरामद कर पोस्टमार्टम कराएगी। पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करिए

जयपुर में कुत्ते से क्रूरता की हद, गोली मारी:बॉडी में 22 जगह हुए छेद, 2 घंटे तक तड़पता रहा

जयपुर में कुत्ते से क्रूरता का एक और मामला सामने आया है। खेत में कुत्ते के बार-बार घुसने से गुस्साए किसान ने एयर गन से ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली। कुत्ते की बॉडी में 22 छर्रे घुस गए। खेत में कुत्ता करीब 2 घंटे तक तड़पता रहा। उधर से गुजर रहा युवक कुत्ते को हिंगोनिया गौशाला ले गया। गंभीर स्थिति देखकर डॉक्टरों ने उसे पांच बत्ती स्थित एनिमल हॉस्पिटल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान करीब 2 घंटे बाद कुत्ते की मौत हो गई। किसान के खिलाफ तूंगा थाने में FIR दर्ज कराई गई है। पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करिए

काटने पर डॉग को सजा-ए-मौत:जबलपुर में डेढ़ साल के मासूम को काट लिया था, दो दिन बाद चाचा ने मार दी गोली

जबलपुर में एक युवक ने डॉग को गोली मार दी। कुत्ते ने 2 दिन पहले उसके डेढ़ साल के भतीजे को काटा था। रविवार रात को उसने कुत्ते को देखते ही लाइसेंसी पिस्टल से ताबड़तोड़ दो फायर कर दिए। कुत्ते को एक गोली सिर के पास तो दूसरी पेट के पास लगी। विजय नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पिस्टल जब्त कर ली है। पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करिए

बिहार में 15 कुत्तों को गोली मारी:कुत्ते के काटने से एक की मौत के बाद एक्शन, महिलाएं डरकर घर से नहीं निकल रही थीं

बिहार के बेगूसराय में मंगलवार शाम 15 कुत्तों को गोली मारी गई। इनके हमले में 3 दिनों में 6 लोग घायल हो चुके थे। सोमवार को एक घायल महिला की इलाज के दौरान मौत भी हो गई थी। इसके बाद पटना से शूटर्स की टीम भेजी गई। टीम ने गांव वालों की मदद से ढूंढ-ढूंढकर 15 कुत्तों का मार डाला। इससे पहले 23 दिसंबर को पटना के शूटर्स ने ही 12 कुत्तों को मारा था। पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करिए