• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Gaya
  • Due To The Struggle Of Railway Workers, Dearness Allowance Was Unfrozen, ECRKU Leaders Welcomed The Decision

महंगाई भत्ता:रेलकर्मियों के संघर्ष के कारण महंगाई भत्ता किया अनफ्रिज,ईसीआरकेयू नेताओं ने फैसले का किया स्वागत

गया सदर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

सरकार ने लगातार रेलकर्मियों के संघर्ष के कारण कोरोना काल में फ्रिज किया गया महंगाई भत्ता को अनफ्रिज करने का काम किया है। इसके लिए ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन व ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के द्वारा लगातार संघर्ष किया जा रहा था। रेलकर्मियों व ईसीआरकेयू नेताओं ने फैसले का स्वागत किया है। ये बातें ईसीआरकेयू के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मिथलेश कुमार ने कही। बताया एआईआरएफ महामंत्री शिव गोपाल मिश्र व इसीआरकेयू के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव का नेतृत्व आखिरकार रंग लाया।

बुधवार को एनसीजेसीएम में प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति प्रदान कर दी गई। करीब दो सालों में मंहगाई भत्ता को जोड़कर कुल 11% की वृद्धि की गई है। अब 1 जुलाई 2021 से कुल 28 % की दर से सभी केंद्रीय कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता तथा पेंशनरों को भी राहत मिलेगा। इसके साथ ही महंगाई भत्ता 25% से अधिक होने पर आवास भत्ता की दर में भी 1% की वृद्धि हो जाएगी। इस प्रकार कुल मिलाकर 12 फीसदी का लाभ हमारे रेलकर्मियों को मिलेगा। कहा फिर भी 12 महीनों से जो आर्थिक नुकसान कर्मियों को उठाना पड़ा है उसकी क्षतिपूर्ति के लिए एरियर के लिए फेडरेशन के द्वारा वार्ता केंद्र सरकार के साथ जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं...