डुमरिया में पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने राजद की सदस्यता अभियान की शुरुआत की। इसकी शुरुआत प्रखंड के मैगरा में राजद प्रदेश महासचिव उपेंद्र यादव के आवास पर राजद पार्टी की एक बैठक के बाद की गई। इस मौके पर श्री चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तथा इस अभियान को सफल बनाने की अपील की तथा वार्ड स्तर तक चार सदस्यीय कमेटी व पंचायत स्तरीय कमेटी को सशक्त बनाने को कहा है।
इस मौके पर पूर्व स्पीकर ने बड़ी संख्या में युवाओं को राजद की सदस्यता दिलाई। अगली बैठक में इसकी प्रगति व अन्य कार्यों की समीक्षा की जाएगी। अभियान में राजद नेता मुरारी यादव, साजिद अहमद बागी, कार्यकारी अध्यक्ष संतन यादव, महासचिव उपेंद्र यादव, प्रहलाद प्रसाद, पंचायत समिति अर्जुन प्रसाद, महावीर महतो, पूर्व मुखिया सुरेंद्र कुमार, मिथिलेश प्रसाद, देवनाथ दास, अनिल दास, डा रामकुमार यादव, मोलन खां,इलयास अंसारी, सुशीला देवी, झलवा देवी ,सरोज देवी आदि दर्जनों लोग मौजूद थें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.