गया में जीडी गोयनका के छात्र की मौत बुरी तरह से पिटाई किए जाने से हुई है। कोलकाता से आई विसरा रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। इसमें 8वीं के छात्र कृष्ण प्रकाश की जहर खाने से मौत की बात को खारिज करते हुए, मौत का कारण पिटाई बताया गया है।
मामले में छात्र के पिता चंद्र प्रकाश ने कहा कि इस रिपोर्ट से उम्मीद जगी है कि मेरे बेटे को न्याय मिल पाएगा। इधर, एएसपी ने कहा कि इस मामले में चार रिपोर्ट आई हैं। तीन में चोट की बात कही गई है। अब इसके लिए डॉक्टर और एफएसएल के विशेषज्ञों का एक बोर्ड बनाया जाएगा। इस बोर्ड का अध्यक्ष जिले के DM डॉ त्यागराजन होंगे, जो कि खुद चिकित्सक रह चुके हैं। एक्सपर्ट ओपिनियन आने के बाद स्कूल के खिलाफ कार्रवाई होगी।
पोल में हिस्सा लेकर खबर पर अपनी राय जरूर दीजिए।
बीती 16 फरवरी को जीडी गोयनका स्कूल परिसर में 8वीं के छात्र कृष्ण प्रकाश की मौत मामले में हुए नए खुलासे के बाद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने भी कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट में बताया- चोट से फटी थी नस
पहले आई विसरा रिपोर्ट में FSL पटना ने जहर खाने की बात कही थी। FSL पटना की रिपोर्ट को कोलकाता फारेंसिक इंस्टीट्यूट ने पूरी तरह से खारिज करते हुए बताया कि बच्चे की मौत ट्रोमा स्प्रेन की वजह से हुई है। मतलब नाभि के कुछ दूरी पर दो हड्डियों के बीच के बगल वाली नस के फटने से जान गई। उसके फटते ही कुछ मिनट के अंदर किसी की भी मौत हो सकती है। यह नस किसी चीज से चोट मारे जाने से ही फटती है। ऐसा ही कुछ कृष्ण प्रकाश के साथ हुआ था।
पूर्व स्पीकर ने की कार्रवाई की मांग
इस मामले में खास बात यह भी है कि मृतक छात्र के समर्थन में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी भी आ गए हैं। उन्होंने साफ लफ्जों में चेतावनी दी है कि विसरा रिपोर्ट के बाद भी जब तक स्कूल प्रबंधन व संबंधित टीचर के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होती वह सड़क पर उतरेंगे। प्रशासन द्वारा अब तक कार्रवाई नहीं किया जाना बर्दाश्त की सीमा पार है।
पिता ने दी रिपोर्ट की जानकारी
कृष्ण प्रकाश के पिता चंद प्रकाश ने देर शाम मीडिया को बताया कि कृष्ण प्रकाश की विसरा रिपोर्ट कोलकाता फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट से आ गई है। उन्होंने बताया कि हमें अधिकारियों द्वारा वह रिपोर्ट नहीं दी गई है। उन अधिकारियों ने कहा है कि रिपोर्ट विधिवत तरीके से दी हमें दी जाएगी। पर उन्होंने साफ-साफ बताया कि कोलकाता की रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा है कि कृष्ण प्रकाश की मौत ट्रॉमा स्प्रेन की वजह से हुई है। यानी की हमारे बेटे की हत्या शिक्षक शुवेंदु की पीटने से ही हुई है।
यह भी पढ़ें : 8वीं के स्टूडेंट की मौत से पहले का VIDEO : जीडी गोयनका स्कूल की सीढ़ियों से आराम से उतरता दिखा छात्र, 8 मिनट बाद उठाकर लाए लोग
पिता ने कहा कि तमाम साक्ष्यों के बावजूद घटना के तीन माह बीत जाने के बाद पुलिस न तो आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर सकी है और न ही स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग इतने संस्कारहीन हैं कि पैसे की लालच में आकर रिपोर्ट ही बदल देते हैं। उनका यह इशारा FSL पटना की ओर था। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि बच्चे की मौत जहर खाने से हुई है। यह तो हद ही है, लेकिन अब कोलकाता की रिपोर्ट आने के बाद थोड़ी सी उम्मीद जगी है। शायद अब कृष्ण प्रकाश को न्याय मिल जाए।
4 रिपोर्टों की समीक्षा के लिए पुलिस बनाएगी बोर्ड, डॉक्टर DM होंगे अध्यक्ष
पूरे मामले को देख रहे एएसपी मनीष कुमार का कहना है कि अब तक इस मामले में 4 रिपोर्ट आ चुके हैं। पहली पोस्टमार्टम की रिपोर्ट, दूसरी एफएसएल पटना की बिसरा रिपोर्ट, तीसरी जिले के सरकारी अस्पताल के पैथो लैब की रिपोर्ट और चौथी कोलकाता फारेंसिक इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट। पटना की फारेंसिक रिपोर्ट को छोड़ शेष सभी में छात्र की मौत का कारण सीधे तौर पर चोट को दर्शाया गया है। अब उन चारों रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी। इसके लिए डॉक्टर और एफएसएल के विशेषज्ञों का एक बोर्ड बनाया जाएगा। इस बोर्ड का अध्यक्ष जिले के DM डॉ त्यागराजन होंगे, जो कि खुद चिकित्सक रह चुके हैं। उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री ले रखी है।
एएसपी का कहना है कि एक्सपर्ट ओपीनियन लेने के बाद स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध पुलिस कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : छात्र की मौत पर GD गोयनका स्कूल पर FIR: गया पुलिस ने शुरू की जांच; स्कूल के चेयरमैन का मोबाइल बंद
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.