गया में झुमटा की रात (होली के बाद स्थानीय पर्व) पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की भांजी केशरी देवी और उनके परिवार के ऊपर जानलेवा हमला की घटना अब तूल पकड़ने लगी है। केशरी देवी डोभी प्रखंड की कुरवामा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य हैं। इस घटना के बाद से हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा सेक्यूलर (हम) के पदाधिकारी गोलबंद हो गए हैं। सभी इस घटना को लेकर आक्रोश में हैं। हम पार्टी का एक शिष्टमंडल राष्ट्रीय सचिव नंदलाल मांझी के नेतृत्व में मगध मेडिकल कॉलेज में डेरा डाले हुए है।
वहीं दोपहर करीब एक बजे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी अपनी भांजी और उनके परिवार का हाल जानने के लिए मगध मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने घायलों से घटना की जानकारी ली। साथ ही कहा कि संबंधित मामले में पुलिस के वरीय अफसरों से बातचीत कर ठोस कार्रवाई की मांग की जाएगी। दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
हम के शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे नंदलाल मांझी का कहना है कि कुरमाआवां पंचायत के लोग के नहीं चाहते थे महादलित परिवार की महिला पंचायत चुनाव लड़े। बावजूद इसके केशरी देवी ने चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की। इस बात से कुछ जाति विशेष के लोग खुन्नस पाले थे। उसी खुन्नस में झुमटा की रात उन लोगों ने केशरी देवी के घर पर जानलेवा हमला बोला। उनके घर की महिलाओं के साथ अभद्रता की। इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो हम शांत नहीं बैठेंगे।
वहीं दूसरी ओर जानलेवा हमला मामले में केशरी देवी का लड़का अविनाश कुमार ने 20 लोगों के विरुद्ध नामजद केस डोभी थाने में दर्ज कराया है। केस में पवन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मदन कुमार, रविंद्र कुमार, अरविंद कुमार, योगेंद्र वर्मा, रंजीत कुमार वर्मा, छेदी प्रसाद, बलदेव प्रसाद, केदार प्रसाद समेत 20 लोग नामजद हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.