• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Gaya
  • It Took The Police Two Months To Catch The Disabled Robber, Also Caught Two Notorious Accomplices

बोधगया के बंधन बैंककर्मी लूट का खुलासा:दिव्यांग लुटेरे को पकड़ने में पुलिस को लगे दो महीने, दो कुख्यात साथी भी पकड़ाए

गयाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस गिरफ्त में आरोपी। - Dainik Bhaskar
पुलिस गिरफ्त में आरोपी।

बोधगया पुलिस ने बीती दस मार्च को पिस्टल के बल पर बंधन बैंक कर्मी से दिन दहाड़े 48 हजार रुपये, टैबलेट और मोबाइल लूटने वाले अपराधियों को पकड़ लिया है। हालांकि उन अपराधियों को पकड़ने के लिए बोधगया पुलिस को दो महीने से अधिक दिनों तक पसीने बहाने पड़े तब जाकर मुख्य आरोपी हाथ आया है। खास बात यह है कि लूट की घटना को अंजाम देनेवाला मुख्य आरोपी प्रमोद पासवान दिव्यांग है। बावजूद इसके उस तक पहुंचने में बोधगया पुलिस को दो महीने से अधिक का समय देना पड़ा। पकड़े गए सभी अारोपियों ने लूट की घटना में खुद की संलिप्तता स्वीकार की है।

इससे भी खास बात यह है कि लूट की घटना को अंजाम देने के लिए दिव्यांग ने कुख्यात दो अपराधियों को शामिल किया था। जोे जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट की घटनाओं को कई बार अंजाम दे चुके हैं और कई बार जेल भी जा चुके हैं। उन लुटेरों को मुख्य आरोपी ने बताया था कि बैंक कर्मी मोटी रकम लेकर गया बंधन बैंक को जाता है।

बोधगया डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि दस मार्च को लूट की घटना हुई थी। सूचना पर बोधगया की पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना के बाद जांच में जुट गई। जांच में पता चला कि घटना को बोधगया थाना क्षेत्र के धंधवा गांव का रहने वाला प्रमोद पासवान ने घटना को अंजाम दिया है। इस पर पुलिस टीम धंधवा गांव प्रमोद को पकड़ने पहुंची तो वह गांव से फरार मिला। इसके कुछ दिनों पता चला कि प्रमोद पचहट्‌टी के पास किराए का मकान लेकर रह रहा है। इस बात की भनक लगी तो वह पुलिस ने अपना जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया कि प्रमोद पासवान का भी इतिहास अपराधिक रहा है। उसने बैंक में लोन के लिए बात की थी, लेकिन मना कृर दिया गया था।

गिरफ्तार किए गए अपराधी प्रमोद से पूछताछ की गई तो उसने न केवल अपना अपराध कबूल किया बल्कि वारदात को अंजाम देने वाले सभी साथियों का नाम पता सहित खुलासा किया। इस पर बोधगया की पुलिस ने उसके सभी साथी गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े जाने वालों में प्रमोद पासवान के अलावा प्रदीप चौधरी उर्फ चूटर ( बोध्गया का बगदाहा गांव) और बोधगया के खरांटी गांव का रहनेवाला आनंद कुमार उर्फ बिलाई शामिल है। प्रदीप और आनंद दोनों शातिर व कुख्यात अपराधी हैँ। डीएसपी ने इन अपराधियों के पास से लूटा गया सैमसंग का एक टैबलेट, एक मोटरसाइकिल और लूटे गए पैसे बरामद किए गए हैं।

खबरें और भी हैं...