बीते महीने पकड़े गए बेहद खूंखार नक्सली रंजीत कुमार यादव ‘बजरिया’ से कुछ अहम राज उगलवाने में पुलिस जुट गई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को जेल से रिमांड पर लिया है। रिमांड पर लिया गया नक्सली बीते दिनों भदवर थाना क्षेत्र के पनवां जंगल से एके 47 के साथ पकड़ा गया था। एके -47 के अलावा उसके पास से एके- 47 की 183 गोलियां भी बरामद की गई थीं। साथ ही वाकी टॉकी व डेटोनेटर भी जब्त किए गए थे।
पुलिस ने बजरिया के साथ रहने वाले नक्सली अनिल मंडल को भी पकड़ा था। बताया जाता है कि इन दिनों बजरिया पेशेवर नक्सलियों की लिस्ट में टाप पर चल रहा था। थानाध्यक्ष नैय्यर एजाज अहमद का कहना है कि कुछेक मसले और प्वाइंट पर नक्सली से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल मामला गोपनीय है।
इमामगंज पुलिस के मुताबिक रिमांड पर लेकर नक्सली बजरिया से पूछताछ की जा रही है। बजरिया के ऊपर मैगरा थाना क्षेत्र में नक्सली हमला कर एक व्यक्ति की हत्या का आरोप है। इसके अलावा लुटुआ थाना क्षेत्र के लौंगिया पहाड़ी पर पूर्व में पुलिस के साथ हुई जबर्दस्त मुठभेड़ मामले में बजरिया का नाम प्रमुखता से सामने आया था। मुठभेड़ कई घंटे तक चला था। यह नक्सली मिल्ट्री दस्ते का अहम सदस्य रहा है।
इमामगंज पुलिस का कहना है कि बजरिया से अहम राज पुलिस उगलवाने में सफल रहेगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई करते हुए अन्य नक्सलियों को पकड़ा जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.