गया शहर के डेल्हा थानांतर्गत जगदेव नगर निवासी एक बच्ची को पुलिस ने राजस्थान के अजमेर से मुक्त कराया है। मामले में पुलिस ने एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि डेल्हा थाना क्षेत्र के जगदेवनगर मुहल्ले से एक नाबालिग युवती को उसकी पड़ोसी सुप्रिया कुमारी द्वारा बहला-फुसला कर ले जाने तथा राजस्थान के अजमेर में एक लाख रुपए में बेच देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया था।
मामले के त्वरित उद्भेदन के लिए एसएसपी द्वारा सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी की टीम ने बचपन बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ता के मदद से अपहृत बच्ची को राजस्थान के अजमेर से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने मामले में कांड की मुख्य आरोपी संजय सिंह की पत्नी सुप्रिया कुमारी जो मूलत: रोहतास जिला के मुफस्सिल थानांतर्गत मोहदीगंज की निवासी है। तथा वर्तमान में कोतवाली थाना क्षेत्र के नई गोदाम मछली मोड़ के समीप रह रही थी को गिरफ्तार किया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.