बिजली चोरी करने वालों पर शिकंजा:एसबीपीडीसीएल ने गया और बोधगया में की छापेमारी, लगाया जुर्माना

गया2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने बिजली चोरी रोकने को लेकर गया व बोधगया में बुधवार को सघन छापेमारी अभियान चलाया। गया में सहायक विद्युत अभियंता सोनाली वर्मा के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चला। छापेमारी टीम बुधवार की दोपहर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के न्यू करीमगंज के रहने वाली शाकरा खातुन पति वसीम अहमद के आवासीय परिसर में पहुंची। यहां जांच के दौरान मीटर बाइपास कर विद्युत ऊर्जा की

चोरी की जा रही थी। इन पर विभाग ने 63 हजार 267 रुपए का फाइन किया गया, साथ ही सिविल लाइंस थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मौके पर कनीय विद्युत अभियंता श्वेता कुमारी, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के शमीम अख्तर शामिल थे। बोधगया में दो लोगों पर डेढ़ लाख से ऊपर का फाइन