रेलवे भर्ती बोर्ड की नन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी का द्वितीय चरण सीबीटी-2 की परीक्षा 09-10 मई को होने जा रही है। इस परीक्षा के मद्देनजर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। पूर्व मध्य रेलवे के पीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03205/03206 गया हावड़ा-गया परीक्षा स्पेशल (पटना होकर) पटना मोकामा झाझा के रास्ते गया और हावड़ा के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन बना कर चलाया जाएगा।
गाड़ी संख्या03205 गया-हावड़ा परीक्षा स्पेशल गया से 08 मई को साढे छह बजे खुलकर 9:10 बजे पटना, 12:45 बजे झाझा रुकते हुए रात साढ़े आठ बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03206 हावड़ा गया परीक्षा स्पेशल हावड़ा से 10 मई को रात 10 बजे खुल कर अगले दिन 3:50 बजे झाझा, 7:10 बजे पटना रुकते हुए 10 बजे गया पहुंचेगी।
वहीं गाड़ी संख्या 03215/03216 राजगीर कानपुर सेंट्रल-राजगीर परीक्षा स्पेशल पटना डीडीयू- वाराणसी रायबरेली-लखनऊ के रास्ते राजगीर और कानपुर सेंट्रल के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। इसके अलावा गया भुवनेश्वर गया परीक्षा स्पेशल चलाया जा रहा है।
रेलवे का दावा है परीक्षा स्पेशल ट्रेन बड़ी संख्या में इस बार चलाई जा रही है। करीब दस जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इससे परीक्षार्थियों को आने-जाने में काफी सहूलियत भी होगी और वह यात्रा में ट्रेनों को लेकर तनाव मुक्त भी रहेंगे। परीक्षा स्पेशल ट्रेनें तमाम अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ही चलाई जा रही है। रेलवे के इस निर्णय से बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचेगा और अपने परीक्षा केंद्र तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.