गया जिला पुलिस के नेतृत्व में दोपहर बाद शहर की प्रमुख सड़कों से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का एसएसपी खुद ही नेतृत्व कर रहे थे। इस मार्च में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान व अफसर बाइक से थे। वहीं वरीय अधिकारी अपनी बड़ी गाडि़यों से फ्लैग मार्च में चल रहे थे।
होली और शिवरात्रि को लेकर तैयारी
एसएसपी आशीष भारती का कहना है कि फ्लैग मार्च आने वाले दिनों में त्योहारों को देखते हुए निकाला गया है। शिवरात्रि और होली कुछ ही दिनों बाद आने वाला है। ऐसे में आम अवाम को पुलिस यह संदेश दे रही है कि आप बेफिक्र हो कर रहिए।
वहीं साथ में असामाजिक तत्वों को यह मैसेज दिया जा रहा है कि पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है। किसी तरह की गड़बड़ी करने की कोशिश की गई तो अंजाम भी भुगतने को तैयार रहे। उन्होंने बताया कि यह फ्लैग मार्च शहर के सभी संवेदनशील चौक-चौराहों से से गुजरेगा।
सभी पुलिसकर्मी भी हेलमेट पहने हुए थे
इसके अलावा उन्होंने कहा कि फ्लैग मार्च में हमारो सभी जवान जो बाइक से चल रहे वे सभी हेलमेट पहन कर चल रहे हैं। इससे हम संदेश देना चाहते हैं बाइक व कार से जब भी सफर करें तो सीट बेल्ट और हेलमेट जरूर लगाएं।
क्योंकि, आपराधिक घटनाओं में जिनते लोगों की जान नहीं जाती है उससे अधिक सड़क दुर्घटनाओं में लोग मामूली अनदेखी की वजह से जान गंवाते हैं। सड़क दुर्घटना छोटी हो या बड़ी दोनों ही हर तरह से कष्टदायी है। लिहाजा हर हाल में यातायात के नियमों का पालन करें और बच्चों को बाइक न दे कर एक अच्छी जिंदगी दें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.