आश्विन माह में होने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला के दौरान तीर्थ यात्रियों को मुकम्मल सुविधाएं देने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू हो गई है। अब तक प्रशासन तीर्थ यात्रियों को सरकारी स्कूलों में ठहराता था लेकिन आने वाले दिनों वह अपने भवन में ठहराएगा। इसकी तैयारी डीएम स्तर से शुरू हो गई है। करीब छह एकड़ में न केवल भवन तैयार किया जाएगा बल्कि 1000 की संख्या में छोटे वाहनों के लिए बेसमेंट पार्किंग भी होगी। यही नहीं एक और पार्किंग की व्यवस्था होगी।
सीताकुंड के पास मुख्य सड़क के दायीं और बाईं ओर अंडरपास पार्किंग की ठोस व्यवस्था होगी। पार्किंग की व्यवस्था यातायात के मद्देनजर की जा रही है। ताकि दूसरे राज्यों से आने वाले सड़कों पर जहां तहां खड़ा नहीं मिलें और ट्रैफिक निर्बाध गति से चलता रहे। इन सभी कार्यों के लिए पर्यटन विभाग बिहार सरकार द्वारा विष्णुपद क्षेत्र अवस्थित आईडीएच हॉस्पिटल ( संक्रामक अस्पताल) के भूमि में तीर्थ यात्रियों के आवासन के लिए यात्री भवन निर्माण प्रस्तावित है। इस यात्री भवन में देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को मूलभूत सुविधा के साथ आवासन की व्यवस्था दी जाएगी।
नक्शा के आधार पर भविष्य में भवन निर्माण कराया जा सके
डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने संक्रामक अस्पताल (आईडीएच हॉस्पिटल) की भूमि का निरीक्षण किया है। इस मौके पर अंचल अधिकारी नगर द्वारा बताया गया कि संक्रामक अस्पताल के कुल 5 एकड़ 27 डिसमिल जमीन है वर्तमान में यहां कुछ पुराने स्ट्रक्चर हैं जो काफी जर्जर हैं। डीएम ने पर्यटन विभाग के आए हुए पदाधिकारी को कहा कि संक्रामक अस्पताल में बनाए गए नगर निगम के टॉयलेट और राज्य स्वास्थ्य समिति के भवन को छोड़कर अन्य पूरे परिसर को डिमोलिश किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में आईडीएच हॉस्पिटल में काफी अधिक पानी जमने के कारण पूरे अस्पताल की जमीन जलमग्न होती है, इसे ध्यान में रखते हुए मॉडल नक्शा तैयार करें, ताकि उसी नक्शा के आधार पर भविष्य में भवन निर्माण कराया जा सके।
सड़क की कनेक्टिविटी भी काफी महत्वपूर्ण बिंदु है
उन्होंने पर्यटन विभाग के पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि पितृपक्ष मेला के दौरान ट्रैफिक पर विशेष दबाव रहती है। उन्होंने कहा कि लगभग 800 से 900 छोटी वाहनों के पड़ाव हेतु अंडरग्राउंड पार्किंग की भी व्यवस्था के साथ मॉडल नक्शा तैयार करें। पार्किंग के साथ-साथ सड़क की कनेक्टिविटी भी काफी महत्वपूर्ण बिंदु है। इसे भी ध्यान देते हुए कहा कि संक्रामक अस्पताल से तीन अलग-अलग कनेक्टिविटी हैं, यथा संक्रामक अस्पताल से विष्णुपद, संक्रामक अस्पताल से मंगला गौरी बाईपास तथा संक्रामक अस्पताल से समीर तकिया ग्वाल बीघा सड़क मिलती है। उन सभी को अच्छे से ध्यान में रखते हुए नक्शा तैयार करें।
पार्किंग स्थल को बाउंड्री वाल के साथ निर्माण कराएं
इसके अलावा सीता कुंड के समीप वाहनों के पड़ाव के लिए पार्किंग स्थल निर्माण के लिए बड़े भूखंड का निरीक्षण किया गया। ताकि पितृपक्ष मेला के दौरान विभिन्न राज्यों से आने वाले छोटे वाहनों को पड़ाव के लिए पार्किंग व्यवस्था की जा सके। सीता कुंड सड़क के बाई ओर लगभग 2 एकड़ और सीताकुंड सड़क के दाईं ओर लगभग 1 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है, जिसमें अंडरपास के साथ पार्किंग व्यवस्था डिवेलप कराने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। जिला पदाधिकारी ने यह भी कहा है कि पार्किंग स्थल को बाउंड्री वाल के साथ निर्माण कराएं ताकि व्यवस्थित तरीके से वाहनों को पड़ाव किया जा सके। उन्होंने पर्यटन विभाग के आए हुए अभियंता को बताया कि वाहनों के पड़ाव के लिए पार्किंग स्थल, बाईपास मुख्य सड़क के बाएं एवं दाएं दोनों और पड़ रही है, इसे ध्यान में रखते हुए नक्शा बनाएं, ताकि बाईपास पर ट्रैफिक व्यवस्था बरकरार रहे। अंडरपास पार्किंग व्यवस्था करने से यह लाभ मिलेगा कि बाईपास के नीचे नीचे ही एक छोर से दूसरे छोर वाहन पड़ाव कर सके।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.