एफआईआर,:बच्ची से घिनौनी हरकत करने का प्रयास कर रहा था चिकित्सक, वीडियो वायरल

गया2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • पीड़ित के परिवार ने थाने में दर्ज कराई एफआईआर, आरोपित हुआ फरार

गया विष्णुपद थाना क्षेत्र के मोहल्ला क्लीनिक का झोलाछाप डॉक्टर का करीब दस साल की बच्ची के साथ कुकर्म करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। पीड़िता के परिवार ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। मामला एक विशेष पहुंच वाले समाज से जुड़ा है। इसलिए सेंसिटिव भी हो गया है। पुलिस इस मामले में किसी प्रकार की कोई चूक करने के मूड में फिलहाल कतई नहीं है। मंगलवार की रात से अब तक शहर के विभिन्न ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है। लेकिन डॉक्टर का कुछ अतापता नहीं चल सका है। सभी जगह से फरार होने की सूचना पुलिस को मिली है। पुलिस अब दूसरे तरीके से ढूंढ निकालने में जुट गई है।
बच्ची को झांसे में लेकर की गलत हरकत
थाने में दिए गए आवेदन के मुताबिक विष्णुपद पुलिस का कहना है कि पीड़िता के घर से चंद कदम की दूरी पर ही आरोपित झोलाछाप डॉक्टर आरआर सहाय का एक क्लीनिक है। घर की बच्ची मामूली इलाज के लिए मंगलवार को उसके पास गई थी। इलाज को गई बच्ची के साथ उस डॉक्टर ने बच्ची के साथ काफी देर तक बातें की। फिर उसे झांसे में लेकर उसके साथ उसने घिनौना काम करने का प्रयास किया। बच्ची ने जब घर में आकर इस बात की जानकारी घर की महिलाओं को दी तो पूरे परिवार के रुह कांप उठे। परिवार वालों ने मुकदमा दर्ज कराया। वहीं पुलिस गुरुवार को पीड़ित बच्ची का मेडिकल जांच कराएगी।