• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Gaya
  • The Wire Had Fallen In The Stream, The Worker Died Due To Being Hit, The Laborer Had Come Out For Defecation, The Incident Happened On The Way

मजदूर की मौत:बधार में गिरा था तार, चपेट में आने से मजदूर की मौत,शौच के लिए निकला था मजदूर, रास्ते में हुई घटना

टिकारी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

अलीपुर थानाक्षेत्र के बोहिया ग्राम में बुधवार की सुबह विद्युत स्पर्शाघात से 45 वर्षीय एक अधेड़ की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोहिया नौघड़ा पर ग्राम निवासी शिवनंदन पासवान उर्फ गोरे पासवान बुधवार की सुबह शौच के लिए बधार में गये थे। बधार में विद्युत प्रभावित तार टूट कर गिरा हुआ था। शौच के लिए जाने के क्रम में शिवनंदन विद्युत प्रभावित तार की चपेट में आ गये जिससे वे अचेत हो गये। शिवनंदन को करंट

लगने की जानकारी जैसे ही परिजनों व गांव वालों को हुई वैसे ही ग्रामीणों ने शिवनंदन की अनुमंडल अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शिवनंदन की मौत हो जाने की जानकारी मिलते ही परिजन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची अलीपुर थाना की पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर शव की पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेजा।

प्रशासन से मुआवजा देने की उठाई गई मांग
घटना के उपरांत केसपा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव द्वारा कबीर अंत्योष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये मृतक के आश्रित को दिया साथ ही साथ अंचल अधिकारी आनंद प्रकाश राम द्वारा पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये प्रदान किये गये। अनिल यादव ने बताया कि मृतक के घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नही है। चार पुत्री व एक पुत्र का पिता शिवनंदन मजदूरी कर अपना घर चलाता था। अचानक हुई मौत के बाद घर के सदस्यों के समक्ष जीविकोपार्जन की समस्या आ गई है। अनिल ने स्थानीय प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है। अलीपुर थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण मौत हो जाने की शिकायत की गई है।