गया में एक बार फिर मोर्टार का जिंदा गोला मिला है, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र धनगाई थाना अंतर्गत दिवनिया गांव के पंचायत सरकार भवन के समीप मोर्टार का गोला मिलने के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया है, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है।
बुलाया गया है बम निरोधक दस्ता
सूचना के बाद पुलिस स्थल पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है। मौके पर पहुंची धनगाई पुलिस ने बम निरोधक दस्ते की टीम को इसकी सूचना दी है। मामला शनिवार का है।पुलिस के अनुसार मोर्टार का गोला जिंदा पाया गया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है और मोर्टार के गोले को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया जा रहा है।
वहीं पुलिस की मानें, तो सेना फायरिंग अभ्यास के दौरान छोड़ा गया यह मोर्टार का गोला है। फायरिंग के बाद कोई व्यक्ति इसे चुनकर लाया होगा और फिर विस्फोटक होने की जानकारी के बाद डरकर छोड़कर भाग गया है। पुलिस को आशंका है, कि ऐसे व्यक्ति द्वारा धनगाई के सुनसान स्थान पर मोर्टार के गोले को फेंका गया है। फिलहाल पुलिस की टीम एहतियात बरतते हुए लोगों को विस्फोटक के पास से हटा रही है. वहीं, बम निरोधक दस्ते को इसकी जानकारी दी गई है, ताकि मोर्टार के गोले को निष्क्रिय किया जा सके।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
वहीं इस मामले में धनगाई थानाध्यक्ष अंगद पासवान ने बताया कि बाराचट्टी क्षेत्र के दिवनिया गांव के समीप से एक मोर्टार का गोला जिंदा मिला है। ऐसी पूरी संभावना है कि संभवत सेना अभ्यास के दौरान गिरे गोले को किसी ने उठाया होगा और फिर यहां लाकर छोड़ दिया है। मौके पर पुलिस पहुंचकर सभी लोगों को वहां से हटाया गया है और बम निरोधक दस्ते को इसकी जानकारी दी गई है। आपको बता दें कि बीते 8 मार्च यानी होली के दिन भी गुलरवेद गांव मोर्टार के गोला के विस्फोट होने से तीन लोगों की जान गई थी। इसके साथ ही कई लोग जख्मी हो गए थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.