गया जिले के कोंच प्रखंड में सक्रिय शराब धंधेबाजों ने शराब को छिपाने के लिए एक नया तरीका व स्थान दोनों ही ढूंढ निकाला है। लेकिन वह ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका। शनिवार की देर शाम को कोंच पुलिस ने पुआल के अंदर शराब से लदे ऑटो को ढूंढ निकाला। पुआल के बीच छिपाए गए ऑटो पर 78 कार्टन शराब लदे थे।
हालांकि कोंच पुलिस पकड़ी गई शराब किसकी थी और उसे यहां कौन लेकर आया था और उसे किसने छिपाया। इस बात की देर शाम तक जानकारी हासिल नहीं कर सकी थी। वह ऑटो के माध्यम से उसके मालिक व ड्राइवर तक पहुंचने में जुटी है। ऑटो के रजिस्ट्रेशन नंबर से उसके मालिक को ढूंढा जाएगा।
कोंच पुलिस ने बताया कि घटना थाना क्षेत्र के मनिआर बिगहा की है। इस क्षेत्र में शराब का धंधा किए जाने की सूचना मिल रही थी। पुलिस भी धंधेबाज व शराब की तलाश में जुटी थी। इसी बीच सूचना मिली कि मनिआर बिगहा में भारी मात्रा में शराब एक स्थान पर छिपा कर रखी गई है।
इस बात की पुष्टि की गई तो मामला सच ही निकला। इस पर पुलिस पूरी तैयारी के साथ मनिआर गांव में छापेमारी करने पहुंच गई। लेकिन आसानी से वहां कुछ भी नहीं मिला पर पुआल के टाल के पास एक वाहन के पहिए के आने-जाने के मिले तो पुलिस के जवानों को शक हुआ। उसने पुआल को डंडे की बदौलत उलट-पलट करना शुरू किया तो पुआल के अंदर एक ऑटो निकला। ऑटो की तलाशी ली गई तो उसमें 78 कार्टन यानी 700 लीटर शराब बरामद हुई। पुलिस अब इस मामले की पड़ताल में जुट गई है। ऑटो को जब्त कर लिया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.