गया - कोडरमा रेलखंड बीच टनकुप्पा स्टेशन के स्टार्टर सिग्नल पास बुधवार की सुबह डाउन अजमेर - सियालदाह सुपरफास्ट ट्रेन संख्या 02988 से एक गाय टकरा गई। गाय के टकरा जाने से तेज रफ्तार में धनबाद की ओर जा रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस के चालक को इमरजेंसी ब्रेक का उपयोग करना पड़ा। बाद में ट्रेन स्टेशन के स्टार्टर व एडवास सिग्नल के बीच ट्रेन अचानक रुक गई। बाद में लगभग 20 मिनट बाद स्थानीय कर्मचारियों के द्वारा गाय को रेलवे ट्रैक से हटाने के बाद ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया। इस बीच पीछे से आ रही ट्रेन संख्या 02364 डाउन पटना - रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस को डाउन लूप लाईन से पास कराया गया।
टनकुप्पा के एसएम लाल बाबू पासवान ने जानकारी दिया। बताया कि बुधवार की सुबह लगभग 8 बजकर 10 मिनट पर तेज रफ्तार से अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस आ रही थी। स्टेशन के स्टार्टर पास बीच लाईन अचानक एक गाय आ गयी। जिससे ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लेकर ट्रेन को रोकना पड़ा। बाद में स्थानीय कर्मचारियों के द्वारा गाय के शव को ट्रैक से हटाने के बाद अजमेर सियालदाह ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ। किसी भी प्रकार का हादसा नहीं हुआ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.