बोधगया प्रखंड के बकरौर गांव में पिछड़े एवं दलित समाज के ग्रामीण महिलाओं के समूह को आर्थिक रुप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र, मानपुर के सहयोग से गेंदा फूल की खेती का प्रशिक्षण दिलाने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रामीणों को फूल की खेती का प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ज़ाकिर हुसैन जी द्वारा दिया गया। संस्था के इस पहल में महिलाओं को गेंदा फूल के बिजडे दे कर शुरुआती सहयोग करेगी। इस प्रशिक्षण में वैज्ञानिक श्री हुसैन जी ने सभी प्रकार के तकनीकों से महिलाओं को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रखंड समन्वयक मनोज कुमार द्वारा किया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.