अज्ञात अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति को नशीली पदार्थ खिलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक के भतीजे के बयान पर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अरवल जिला निवासी मृत्युजंय कुमार ने अपने अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि मेरे चाचा धनंजय कुमार शहर के कोयरीबारी में रहते थे।
शनिवार को मेरे पास चाचा का फोन आता है और कहते है मेरी तबीयत बहुत खराब हो गई है। झारखंड राज्य के चौपारण अस्पताल में इलाज करा रहा हूं। उनकी सूचना पर पर चौपराण अस्पताल पहुंचे। जहां उनकी इलाज चल रही थी। उनसे तबियत खराब होने की जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि काला चारपहिया गाड़ी से एक व्यक्ति उतरा और मुझे नशीली पदार्थ खिला दिया। उसके बाद से मेरी तबीयत खराब होने लगी। वहां से रेफर कर गया लाने के समय उनकी मौत हो गई। पीड़ित के बयान पर सिविल लाइंस थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 328 और 302 के तहत अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मामला दर्ज होने के बाद सिविल लाइंस की पुलिस छानबीन में जुट गई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.