उद्घाटन:सीएचसी बोधगया में एक्स-रे की सुविधा शुरू, 20 मिनट में मिल जाएगी रिपोर्ट

बोधगया2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • अस्पताल में एक्स-रे यूनिट का विधायक व सीएचसी प्रभारी ने किया उद्घाटन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोधगया के प्रशासनिक भवन के बाहर बने कमरे में नए एक्स-रे यूनिट का उद्घाटन स्थानीय विधायक कुमार सर्वजीत व सीएचसी प्रभारी डाॅ. मनोज कुमार ने संयुक्त रुप से फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर डाॅ. कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने को प्रयत्नशील है। एक्स-रे नहीं रहने के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था और दूसरी जगह जाकर एक्स-रे कराना पड़ता था। अब अस्पताल में ही मरीजों को एक्स-रे की सुविधा मिलेगी। पिछले कुछ वर्षों से अस्पताल में एक्सरे सेवा बंद थी।

मरीजों को निःशुल्क दी जाएगी एक्स-रे की सेवा
अब अस्पताल की अपनी डिजिटल एक्स-रे मशीन है और टेक्नीशियन भी हमारे पास उपलब्ध है। अब यहां आने वाले सभी मरीजों को निःशुल्क एक्स-रे की सेवा दी जाएगी। एक्सरे कराने के 20 मिनट के अंदर मरीजों को रिपोर्ट उपलब्ध कराया जाएगा। विधायक ने कहा कि बोधगया की महत्ता को देखते हुए यहां के अस्पताल में उच्च स्तरीय चिकित्सीय जांच व उसका उपकरण होना चाहिए। ताकि मरीजों को इलाज के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़े। जांच की भी व्यवस्था भी होनी चाहिए। इस मौके एक्सरे टेक्नीशियन शशिकांत चौधरी, स्वास्थ्य उत्प्रेरक अंशु कुमारी, स्वास्थ्य वर्कर अनुराग कुमार, लेखापाल सुमन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।