टीबी जागरूकता कार्यक्रम:टीबी के लक्षण और उपचार की ग्रामीणों क़ो दी गई जानकारी, कहा-जागरुकता जरूरी

पहाड़पुर11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

प्रखंड क्षेत्र के एचडब्लूसी पूर्वी सरेया और भरवलिया केंद्र पर मंगलवार क़ो टीबी जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों क़ो जानकारी दी गई। इस दौरान पीएचओ समशुल जामा शिल्पी वर्मा और पीएचसी प्रभारी डॉ मो अज़हरुद्दीन ने टीबी रोग के संदर्भ में उपस्थित ग्रामीणों क़ो इसके लक्षण और उपचार के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि अगर लगातारआपको दो हफ्ते से अधिक खासी हो, शरीर के वजन में लगातार गिरावट हो, बुखार हो भूख न लग रहा हो, रात में अधिक पसीना आता हो तो आप अपना स्वस्थ जांच स्थानीय पीएचसी में अवश्य कराएं। यह जांच निःशुल्क होता हैं। रोग ग्रस्त होने पर दवा के साथ छह माह तक पांच सौ रुपया दिया जाता हैं।

खबरें और भी हैं...