शहर के एसएमएसजी काॅलेज में मंगलवार को एनएसएस इकाई द्वारा संचालित विशेष शिविर के दौरान स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत थीम पर भाषण व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही काॅलेज परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। इस दौरान काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डा. लखभद्र नरूका ने बताया कि साप्ताहिक शिविर के पांचवें दिन भाषण व पेंटिंग प्रतियोगिता में मीनाक्षी, अंजली, अंकिता, दीपांजल सुरूचि, विद्या, मजहबी खातून सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
प्राचार्य डा. मदन मोहन शर्मा ने बताया कि सफल प्रतिभागियों को शिविर के समापन कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवकों को स्वच्छता के संदेश अपनाने की सलाह दी । उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अंग्रेजी विभाग के विभाग अध्यक्ष सर्वन बंधोपाध्याय, डा. नीरज कुमार, डा. रजनीश, डा. अर्जेन्द्र और विक्रम प्रसाद आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.