थानेदार को महिला से चाहिए मालपानी, सस्पेंड:गोपालगंज में महिला बोली- मालपानी देने से काम हो जाएगा, इस पर कहा- मुफ्त में फरिया जाएगा

गोपालगंज4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

गोपालगंज जिले के माधोपुर ओपी के थानेदार ने एक महिला से मालपानी की डिमांड कर दी। महिला ने कहा कि सिर्फ मालपानी देने से काम चल जाएगा। इसे पूरे मामले का वीडियो सामने आया है। बताया जाता है कि वीडियो तीन महीने पुराना है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। हालांकि बुधवार को एसपी ने सस्पेंड कर दिया।

वीडियो के बारे में बताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र माधोपुर ओपी प्रभारी कामेश्वर कुमार यादव के पास एक महिला जमीन मामले को लेकर न्याय की आस में पहुंची थी। मामला सुनने के बाद थानेदार कामेश्वर कुमार यादव बोले कि इसके लिए मालपानी लगेगा। इसका वीडियो किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

माधोपुर ओपी प्रभारी कामेश्वर कुमार यादव।
माधोपुर ओपी प्रभारी कामेश्वर कुमार यादव।

जानकारी के अनुसार वीडियो तीन माह पहले का है। महिला द्वारा थानेदार से कहा गया कि मुझे क्या करना होगा? तब थानेदार द्वारा कहा जा रहा है कि मालपानी दोगी, तभी न काम हो पाएगा।

इसके बाद पूजा कुमारी ने कहा गया है कि आप खाली 'मालपानी' की ही बात करते हैं। मालपानी देने से काम हो जाएगा? तब थानेदार ने कहा कि जमीन का मामला मंगनी (मुफ्त) में फरिया जाएगा? कोई क्रिमिनल केस है?

महिला पहले जमीन बंदवारे को लेकर अपनी समस्या थानेदार को बताती है। इसके बाद दोनों में जो बातचीत होती है, वो पढ़िए -

महिला- हम क्या करें, आप बताइए।
थानेदार- मालपानी लाओ।
महिला-ओ माल...खाली मालपानी देने से थोड़े हो जाएगा...खाली मालपानी लेंगे...बस हो गया?
थानेदार-अरे तो जमीन का मामला है न... मंगनी (मुफ्त) में फरिया जाएगा? कोई क्रिमिनल केस है?
(सामने आकर बात कीजिए न...)
महिला- मेरे मां-पिता की जमीन में मेरा हिस्सा है कि नहीं...आप यह बताइए।
नहीं होगा।
उसी की औलाद वह भी है, उसी की औलाद हम भी हैं....फिर भी मेरा हिस्सा कैसे नहीं होगा?

इसके बाद दोनों जमीन के बंटवारे को ही लेकर आगे भी बहस करते हैं।

थानेदार ने बताई दूसरी वजह, एसपी कराएंगे जांच

अब वीडियो सामने आने के बाद ओपी प्रभारी कामेश्वर कुमार यादव से बात की गई। उन्होंने कहा कि मामला तीन माह पहले का है। बेलसंड गांव निवासी स्व. अक्षय लाल साह की बेटी पूजा कुमारी आई थी। अपने पिता की संपत्ति में हिस्से को लेकर आवेदन दी थी। लेकिन मैंने खुद के लिए पैसे नही मांगे थे, बल्कि उससे उसके भाइयों को देने की बात कही थी।

एसपी ने कहा, जांच की जा रही है

इस मामले में पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार से भी बात की गई। उन्होंने कहा कि वायरल हो रहे वीडियो की जांच के लिए सदर एसडीपीओ को जिम्मेदारी दी गई है। जांच के बाद मामले में दोषी पाएं जाने पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि खबर चलने के बाद एसपी ने थानेदार को सस्पेंड कर दिया।

ऐसी और खबरें पढ़िए... बिहार में किसी को घूस में मसाज चाहिए तो किसी को चुम्मा

दरोगा ने घूस में मांगी बॉडी मसाजःबिहार के सहरसा में केस रफा-दफा कराने आई महिला से थाने में कराई तेल मालिश; सस्पेंड

बिहार के सहरसा से एक दरोगा का थाने में बॉडी मसाज करवाते वीडियो सामने आया है। वह बिना कपड़ों के बैठा है और एक महिला उसकी मालिश कर रही है। दूसरी महिला उसके सामने कुर्सी पर बैठी हुई है। दरोगा मसाज कराते-कराते किसी से फोन पर बात कर रहा है। महिला की मदद करने का भरोसा दे रहा है। इस दौरान कमरे में एक रस्सी पर उसकी वर्दी भी टंगी दिख रही है। पूरी खबर पढ़ने और वीडियो देखने के लिए क्लिक करिए

बिहार के अफसर को घूस में चाहिए चुम्मा:कटिहार में नर्स ने मांगा ट्रांसफर तो मेडिकल अफसर ने कहा- हमरा के खाली एक चुम्मा दे दियो...

आपने घूस में रुपए मांगने के तो बहुत से मामले सुने होंगे, पर बिहार में कुछ अलग ही तरह की घूस मांगी गई है। इस पर यहां बवाल मच गया है। मामला कटिहार का है। यहां एक मेडिकल ऑफिसर का नर्स से फोन पर KISS मांगने का ऑडियो सामने आया है। नर्स अपना ट्रांसफर मांग रही थी। इसके बदले में मेडिकल ऑफिसर ने कहा, बस एक चुम्मा दे दो। बवाल बढ़ने पर मेडिकल ऑफिसर ने सफाई देते हुए कहा कि गलतफहमी हो गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

खबरें और भी हैं...