गोपालगंज में 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार:बंगाल साइबर क्राइम सेल और बिहार एसटीएफ की संयुक्त करवाई, सभी को पुलिस बंगाल ले गई

गोपालगंज4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

गोपालगंज ज़िले के अलग अलग जगहों से साइबर अपराध के मामले में बंगाल साइबर क्राइम सेल और बिहार एसटीएफ की टीम द्वारा छापेमारी कर पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से भारी मात्रा में विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन एवं बैंक पासबुक भी बरामद किया है। फ़िलहाल साइबर अपराधियों से पूछताछ कर बंगाल साइबर सेल अपने साथ बंगाल लेकर चली गई।

दरअसल प्राप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संयुक्त टीम ने नगर थाना के दरगाह रोड में छापेमारी कर शमीम अख्तर एवं महमद ओसामा तथा जंगलिया वार्ड नंबर 18 से आयुष गुप्ता जबकि थावे थाना के बंगरा गांव में छापेमारी करते हुए राजेश शर्मा एवं रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इन जालसाजों के पास से नगद, एटीएम कार्ड, पासबुक आदि बरामद हुआ है। जालसाजों ने अपने अन्य साथियों के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है। जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए अभी पुलिस छापेमारी कर रही है। इसमें अन्य कई साइबर अपराधियों के नाम सामने आए हैं, जिसे पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। बता दें कि बंगाल के आसनसोल साइबर सेल थाना में कांड संख्या 63/22 दर्ज किया गया था। जिसमे कई लोगों के बैंक खाते से फ्राड कर खरीदारी कर ली जाती थी और उसी के खाता पर फ्रॉड किए गए रुपए को मंगवा कर एटीएम के द्वारा निकाल भी लिया जाता था। इसी तरह का गोरख धंधा शहर एवं गांव में इनके द्वारा चलाया जा रहा था। बंगाल पुलिस के सब इंस्पेक्टर सुबिष्ता विश्वाश ने बताया कि इन पांचो को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर वहां से आदेश प्राप्त कर बंगाल साइबर क्राइम ले जाकर गहन पूछताछ की जाएगी। बाकी लोगों को भी बहुत जल्द ही पकड़ा जाएगा