गोपालगंज के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बथना कुटी समेत विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर पुलिस ने जिले के पांच मोस्टवांटेड समेत 9 बड़े शराब माफियाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार माफियाओ पर पूर्व के कई आपराधिक मामले दर्ज है, फिलहाल सभी गिरफ्तार माफियाओं व मोस्टवांटेड से पुलिस ने पूछताछ कर उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
दरअसल उत्तर बिहार में शराब के तस्करी करने वाले पांच मोस्टवांटेड सहित पुलिस की टीम ने 9 को दबोच लिया है। जिसमे पांच शराब माफिया तथा चार सहयोगी तस्कर है। इस सन्दर्भ में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस मुख्यालय द्वारा दिये गये आदेश एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र छपरा के द्वारा दिये गये निर्देश के बाद विभिन्न कांडों में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी अवैध शराब एवं आग्नेयास्त्र की बरामदगी के लिए 22 जनवरी से 24 जनवरी तक विशेष समकालीन अभियान चलाने का आदेश सभी थाना व ओपी अध्यक्ष को दिया गया था। इस दौरान बैकुन्ठपुर थाना के द्वारा छापामारी कर कुख्यात अपराधकर्मी एवं राज्यस्तरीय शराब तस्कर बहरामपुर गाँव निवासी शिवबचन राय के बेटा श्यामदेव व रामायण राय के बेटा मिथलेश राय,गम्हारी कोईरी टोला निवासी रामलाल प्रसाद के बेटा भोला प्रसाद को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 200 लीटर शराब बरामद किया गया है। ये तीनों अपराधकर्मी जिले के कई हत्या आर्म्स एक्ट एवं मद्य निषेध कांडों में संलिप्त रहे हैं एवं इनका कई अपराधिक इतिहास भी रहा है। वही पुलिस की टीम ने कुचायकोट थाना के बथना कुट्टी गांव के समीप से एक पिकअप और एक टाटा नेक्सन गाडी से 900 लीटर विदेश शराब बरामद किया है। इसमें राजस्थान के दो तस्कर हरियाणा के एक तथा उचकागांव थाना के दो तस्कर शामिल है।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार उचकागांव थाना श्यामपुर निवासी बबलू सिंह शराब बंदी के बाद से सप्लाई का बड़ा माफिया रहा है। कुचायकोट थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष रीतेश सिंह के साथ थाना कैम्पस से शराब निकालने के मामले में यह वांछित था। इसके नगर थाना सिधवलिया मांझागढ़ गोपालपुर कुचायकोट फुलवरिया तथा उचकागांव थाना में एक दर्ज से ऊपर मद्य निषेध से जुड़े मामले दर्ज है।
एसपी ने बताया कि यह यूपी के बस्ती व गोरखपुर में बैठकर शराब की सप्लाई करता था। हरियाणा और राजस्थान से ट्रक के माध्यम से शराब मंगाकर गोरखपुर, बस्ती, संतकबीर नगर तथा कुशीनगर आदि जिलो में गोदाम में रखकर सप्लाई करता था। इसके साथ पुलिस ने उसी थाना के नरकटिया गांव निवासी आदर्श कुमार सिंह हरियाणा हिसार के हंसी थाना निवासी धानु उर्फ़ संदीप राजस्थान के चुरू जिले के गोठा थाना के इन्द्रसार गांव निवासी बलवीर सिंह एवं सोमवीर जाट को गिरफ्तार किया है। वही हथुआ एसडीपीओ नरेश प्रसाद ने नेतृत्व में मीरगंज पुलिस ने यूपी के एक बड़े शराब तस्कर कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना के भरपाटिया गांव निवासी जनार्दन यादव को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि इतने बड़े शराब माफियाओं की गिरफ्तारी में शामिल मीरगंज व बैकुंठपुर गोपालपुर थानाध्यक्ष सहित टीम में पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.