गोपालगंज में सड़क हादसा, एक की मौत:सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा, बाइक सवार ने मारी ठोकर; इलाज के दौरान गई जान

गोपालगंज10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
गोपालगंज में सड़क हादसा, एक की मौत।

गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर बाजार के पास एक महिला सड़क पार कर रही थी इसी बीच तेज रफ्तार से आ रहे विपरीत दिशा से एक बाइक सवार ने महिला को जोरदार ठोकर मार दी।इस घटना में महिला बुरी तरह जख्मी हो गई जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल इलाज के लिए भोरे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। गोपालगंज में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतक़ा की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के लिच्छवी ग़ांव निवासी बबन शर्मा के रुप में हुई।

दरअसल घटना के संदर्भ में मृतका बताया जाता है कि मृतक़ा अपने पति बबन शर्मा के साथ शनिवार को हुस्सेपुर के पास स्थित बैंक में पैसा निकालने जा रही थी इस दौरान वह सड़क पार कर इस पार से उस पार जा ही रही थी कि विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने धक्का मार कर फरार हो गया।

वहीं महिला तिलकी देवी सड़क पर ही गिर कर बुरी तरह जख़्मी हो गई। जख़्मी महिला लहू लुहान जख़्मी महिला के पति ने उसे स्थानीय लोगो के सहयोग से भोरे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।