गोपालगंज में 2 मुन्ना भाई की हुई गिरफ्तारी:दूसरे परीक्षार्थी के बदले जेईई मेन की परीक्षा दे रहे थे दोनों आरोपी

गोपालगंज2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के घोष मोड़ कॉलेज रोड स्थित कंप्यूटर संस्थान परीक्षा केंद्र पर दूसरे के बदले जेईई मेन की परीक्षा दे रहे दो युवको को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों युवक व जहानाबाद व पटना के निवासी बताया जा रहा है। जिसकी पहचान रवि मिश्र और मनोज कुमार के रूप में की गई। फिलहाल पुलिस दोनों को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

दरअसल इस सन्दर्भ में बताया जाता है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा संचालित जेइइ मेन 2023 के सेशन वन की परीक्षा के छठे दिन बेगुसराय जिले के माता जी ज्वेलर्स सोनार पट्टी निवासी ऋषव राज व पटना बेली रोड़ निवासी आर्यन आर्या के बदले ये दोनों फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे। इसी बीच केंद्राधीक्षक ने शक के आधार पर जब उससे पूछताछ की तो फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्त में आए।

केंद्राधीक्षक ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों दो फर्जी परीक्षार्थियों को दबोच लिया और दोनों को हिरासत में लेकर जांच कर रही है। पुलिस को आशंका है कि ये सॉल्वर गैंग के सदस्य है, जो ठेका लेकर दूसरे परीक्षार्थियों के बदले मुन्ना भाई बनकर परीक्षा देते हैं।

खबरें और भी हैं...