शहर को सुंदर हरा-भरा बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है। गणतंत्र दिवस के ठीक दिन पहले बंजारी चौक से राजेंद्र चौक के बीचों-बीच बनाई गई डिवाइडर में क्यारियों में पौधे लगाने का काम डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने किया। कैनरा बैंक के मुख्य शाखा ने बंजारी चौक से लेकर राजेन्द्र चौक तक डिवाइडर को गोद लिया है। इसके अगल बगल हराभरा रखने को लेकर मुख्य शाखा के चीप शाखा प्रबंधक रविशंकर श्रीवास्तव ने भी अपने बैंक के शाखा प्रबंधक उत्पल कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरीय अधिवक्ता मुकेश कुमार पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता अहिल्या कुमारी ने दर्जनों पेड़ लगाया। इस अवसर पर मुख्य शाखा प्रबंधक ने बताया कि जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के हाथों 100 पौधे लगाए गए है। जिसमें विभिन्न प्रजातियों के पौधे शामिल है। स्थानीय लोगों ने कहा कि यह मार्ग काफी सुंदर दिखाई देने लगा है। नगर पालिका द्वारा पहले इस मार्ग पर डिवाइडर बनाए गए है। बंजारी चौक से राजेन्द्र चौराहा तक डिवाइडर का काम पूरा है। दैनिक भास्कर ने इस सड़क पर डिवाइडर के बीचोंबीच क्यारियां बनाकर फुल लगाने की खबर प्रकाशित की थी। ताकि इनमें पेड़-पौधे लगाए जाकर इस सड़क को सुंदर बनाया जा सके। इस पहल का कई पर्यावरणप्रेमी शहरवासियों ने भी समर्थन किया था। जहां पर अब सुबह रंग-बिरंगे फूल वाले एवं कई अन्य हरियाली वाली पौधे लगाए गए। जिससे अब यहां से निकलने वाले लोग हरे-भरे फूलों वाले पौधों को देखकर प्रसन्न नजर रहे हैं। नगर परिषद ने इस सड़क को नया लुक देने के लिए यह पहल की है। जिसमें शहर के कैनरा बैंक ने भरपुर सहयोग किया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.