गोपालगंज में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प:दरवाजे पर जलावन रखने को लेकर हुआ विवाद, चार लोग गंभीर रूप से घायल

गोपालगंज2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
अस्पताल में चल रहा है घायलों का इलाज

गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के बगहा गांव में दो पक्षो के बीच जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। इस मारपीट की घटना में एक पक्ष के चार लोग जख्मी हो गए, जिसमे एक युवक की स्थिति गंभीर हो गई। अन्य परिजनों द्वारा उसे तत्तकाल इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों की देखरेख में युवक का इलाज चल रहा है। घायलों की पहचान गणेश साह के बेटे कृष्णा साह, पत्नी बसंती देवी, बेटा अजय साह और नीतीश साह के रूप में की गई

जलावन की लकड़ी रखने को लेकर हुआ विवाद

दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि जख़्मी युवक के पटीदारों द्वारा उसके घर के दरवाजे के पास जलावन की लकड़ी रख दी गई थी, जिस पर जख़्मी युवक ने हटाने को कहा लेकिन आरोपियो द्वारा उसकी बात को अनसुना कर दिया गया। इस बीच युवक ने पुनः उससे लकड़ी हटाने को कहा लेकिन आरोपियो ने युवक से विवाद शुरू कर दिया। इस बीच दोनों पक्षों में तू तू मैं मैं होने लगीं जिसके बाद आरोपियो द्वारा युवको को लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर दिया। वही बीच बचाव करने पहुंचे अन्य लोगो के साथ भी मारपीट की गई, जहां एक युवक को डॉक्टरों की देखरेख में घायल युवक का इलाज चल रहा है। वहीं इस घटना के बाद घायलों के फर्द बयान पर पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...