कोर्ट के आदेश से जगमलवा में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में दखल दहानी का कार्य शनिवार को किया गया।सीओ सिद्धनाथ सिंह ने बताया कि जगमलवा गांव के शेख नजीर अहमद और जलालूद्दीन वगैरह से 1981 से कोर्ट में मुकदमा चल रहा था। दोनों के बीच कोर्ट में सुनवाई के बाद शेख नजीर अहमद को 2006 में डिग्री मिली।उन्होंने बताया कि शेख नजीर अहमद और जलालुद्दीन वगैरह से खाता नंबर 57 और खेसरा नंबर 526 एवम 528 में 2 कट्ठा 12 धुर 3 धुरकी जमीन पर विवाद चल रहा था।कोर्ट के आदेश के बाद शेख नजीर अहमद को जमीन की दखल दहानी दिलाई गई।दखल दहानी को लेकर काफी संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के साथ ही महिला पुलिस की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी।दखल दहानी के दौरान थानाध्यक्ष किरण शंकर, एसआई सुलेन्द्र नारायण सिंह,राजलक्ष्मी,एएसआई अशोक कुमार के साथ ही दंडाधिकारी के रूप में बीसीओ दीपक कुमार,बीएसओ पप्पू कुमार आदि पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.