गोपालगंज में फरवरी माह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित यात्रा को लेकर जिला समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी डॉ०नवल किशोर चौधरी द्वारा अधिकारियो संग एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशानिर्देश दिए।
दरअसल फरवरी माह के शुरूआत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अपने समाधान यात्रा के तहत गोपालगंज आने का संभावना जताई जा रही है। यात्रा के तहत आगमन को लेकर सभी विभागीय स्तर से योजनाओं एवं कार्यों की पूर्णता के लिए एक बैठक की गयी एवं इस लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। साथ ही मुख्यमंत्री के परिभ्रमण के लिए प्रस्तावित दो स्थलों परसौनी खास एवं सिपाया में प्रशासनिक तैयारियों के साथ-साथ सभी विभाग के स्तर से अपने- अपने अधीन कार्यान्वित योजनाओं/कार्यों के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं बेहतर प्रबंधन के लिए कई प्रकार के आवश्यक निर्देश दिए गए।
इसके अलावे संबंधित बैठक में राशन, पेंशन ,स्वास्थ्य सुविधाएं ,हेलीपैड निर्माण ,बैरिकेटिंग, सुरक्षा के संबंध में भी संबंधित पदाधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिया गया। प्रस्तावित स्थल के आसपास के सभी सरकारी कार्यालयों ,विद्यालयों में साफ-सफाई ,रंग रोगन ,भवनों की मरम्मती का भी निर्देश दिया गया। बैठक में जल जीवन हरियाली ,मनरेगा ,जीविका ,मत्स्य,
कृषि ,सहकारिता विभागों आदि से कार्यान्वित योजनाओं को पूर्ण करने एवं प्रस्तावित स्थलों पर निर्माणाधीन योजना अंतर्गत तालाब सौंदर्यीकरण ,पार्क निर्माण ,ओपन जिम निर्माण ,सोलर स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन एवं जीविका दीदियों द्वारा रंगोली बनाने के लिए निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री के संभावित आगमन के निमित्त आवश्यक तैयारियों की समीक्षा करते हुए उनके परिभ्रमण के लिए उचकागांव के परसौनीखास में अवस्थित तालाब एवं गोपालगंज के सिपाया को प्रथम दृष्टया चयनित करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी ,गोपालगंज एवं अनुमंडल पदाधिकारी ,हथुआ को प्रस्तावित स्थल का भौतिक निरीक्षण कर आगमन की तिथि तक सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर लेने के मानक बिंदु को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.