बिहार बंद को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट:स्टेशनों की बढ़ाई गई सुरक्षा, ड्रोन से भी रखी जा रही नजर; संवेदनशील स्थलों पर की जा रही वीडियोग्राफी

गोपालगंजएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

गोपालगंज में अग्निपथ के खिलाफ पूरे बिहार में विपक्षी पार्टियों ने बंद का आह्वान किया है बंद को देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। साथ ही विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है वहीं विभिन्न रेलवे स्टेशनो की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

विभिन्न रेलवे स्टेशन पर पुलिस कर्मियों की तैनाती करते हुए सभी ट्रेनों को रद्द कर दी गई है वहीं जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के निर्देशानुसार जिले में देर रात से धारा 144 लागू कर दी गई है।

गोपालगंज स्टेशन पर तैनात पुलिस।
गोपालगंज स्टेशन पर तैनात पुलिस।

साथ ही साथ सभी संवेदनशील स्थानों सहित प्रत्येक जगह का वीडियोग्राफी के माध्यम से रिकॉर्डिंग किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त ड्रोन के माध्यम से पूरे शहर के सभी महत्वपूर्ण जगहों पर निगरानी की जा रही है।

सभी होस्टल, होटल एवं जरूरी संस्थानों की भी निगरानी की जा रही है। इस दौरान बताया गया कि अभी तक कुल 18 लोगों को हिरासत में लिया गया है।