सारण में जहरीली शराब से 70 से अधिक मौतों के बाद भी तस्करी नहीं रुक रही है। गोपालगंज में नाबालिग शरीर में सेलो टेप के सहारे चिपका का विदेशी शराब ले जाते पकड़ा गया। बाइक की डिक्की सहित शरीर से विदेशी शराब के 74 पीस टेट्रा पैक बरामद किया गया।
नाबालिग को उत्पाद विभाग की टीम ने अपने हिरासत में ले लिया है। वहीं बरामद शराब और बाइक को जब्त कर उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई। घटना जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के क़िलपुर कांटा गांव के पास सेमरा मुख्य मार्ग की है।
दरअसल, उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बाइक सवार को रोककर उसकी तलाशी ली। जहां टीम को तलाशी के दौरान बाइक सवार नाबालिग के शरीर में सेलो टेप के सहारे चिपका रखे भारी मात्रा में विदेशी शराब का टेट्रा पैक बरामद किया गया।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थीं कि मोटरसाइकिल पर सवार एक शराब तस्कर यूपी से गोपालगंज के रास्ते सीवान लेकर जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर गोपालपुर थाना क्षेत्र के सेमरा मुख्य मार्ग पर क़िलपुर कांटा गांव के पास वाहन जांच लगा दी गई। जिसके बाद उक्त मोटरसाइकिल सवार वहां पहुंचा।
उत्पाद विभाग की टीम ने उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान शराब के तस्करी कर रहे 16 वर्षीय नाबालिग ने अपने शरीर के चारो ओर विदेशी शराब के टेट्रा पैक सेलो टेप के मदद से चिपका रखा था। वही उसके डिक्की की जब तलाशी ली गई तो उसमें भी शराब रखी गई थी। कुल 74 पीस विदेशी शराब बरामद किया गया। इस तस्करी के मामले में सीवान जिले के 16 वर्षीय निवासी एक तस्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही।
पुलिस ने भट्ठियां तोड़ीं, शराब बची:भास्कर ने 30KM की तफ्तीश में ढूंढ निकाला 1000 लीटर रॉ मैटेरियल, बनती 5000 लीटर कच्ची शराब
सारण शराब कांड में दैनिक भास्कर की इंवेस्टिगेशन में बड़ा खुलासा हुआ है। लगातार 3 दिनों तक 30 किलोमीटर एरिया के संदिग्ध स्थानों पर पुलिस के पैरलल इंवेस्टिगेशन चौंकाने वाला सच सामने आया है। पुलिस ऑपरेशन क्लीन के तहत सारण को शराब मुक्त करने का दावा कर रही है, जबकि शराब बनाने का मैटेरियल जमीन के नीचे ही दबा रह जा रहा है। मुफस्सिल थाना से लगभग 7 किलोमीटर दूर जहां पुलिस की छापेमारी हो चुकी थी। वहां दो स्पॉट से 4 फीट नीचे गड्ढे में छिपाकर रखे गए 1000 लीटर से अधिक रॉ मैटेरियल (फॉस) को बरामद किया है, जिससे 5 हजार लीटर कच्ची शराब तैयार की जा सकती थी। जानिए किस तरह भास्कर की पैरलल इंवेस्टिगेशन में शराब कांड में बड़ा खुलासा हुआ है…
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.